समीक्षा. डीएम ने चंपारण सत्याग्रह की तैयारियों का लिया जायजा
Advertisement
बापू का हेरिटेज वाक 22 अप्रैल को पहुंचेगा बेतिया
समीक्षा. डीएम ने चंपारण सत्याग्रह की तैयारियों का लिया जायजा कार्यक्रम बनेगा यादगार, चंपारण सत्याग्रह से जुड़ा लोगो तैयार सभी पत्र व्यवहार व सरकारी कागजों पर होगा प्रयोग आयेंगे देश-विदेश के वीआइपी मोतिहारी, बेतिया : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को लेकर अप्रैल से शुरू होने वाले कार्यक्रमों को लेकर तैयारी जोरों पर है. प्रशासन भी […]
कार्यक्रम बनेगा यादगार, चंपारण सत्याग्रह से जुड़ा लोगो तैयार
सभी पत्र व्यवहार व सरकारी कागजों पर होगा प्रयोग
आयेंगे देश-विदेश के वीआइपी
मोतिहारी, बेतिया : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को लेकर अप्रैल से शुरू होने वाले कार्यक्रमों को लेकर तैयारी जोरों पर है. प्रशासन भी इसकी तैयारियों में जुटा है. इसके लिए मंगलवार को डीएम लोकेश कुमार सिंह ने बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. डीएम ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह अप्रैल में प्रारंभ होगा. समारोह एक साल तक चलेगा. इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए अधिकारी अभी से सतर्क हो जायें.
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह को एक यादगार इवेंट बनाने के लिए हरसंभव प्रयत्न किये जायें. चंपारण सत्याग्रह समारोह के अवसर पर कलाकारों द्वारा महात्मा गांधी एवं उनके सहयोगियों के वेशभूषा में पूर्वी चंपारण से पश्चिम चंपारण हेरिटेज वाक (पदयात्रा) होगा. बापू एवं सहयोगियों का दल पदयात्रा करते हुये 22 अप्रैल को बेतिया पहुंचेंगे. बेतिया में वे कलेक्टर, एसडीओ आदि से मिलेंगे. इसके बाद यह दल हजारीमल धर्मशाला पहुंचेगा. महात्मा गांधी एवं चंपारण आंदोलन से जुड़े व्यक्तियों का दल चंपारण के विभिन्न गांवों में भ्रमण करेगा. जिसमें लौकरिया, शिवराजपुर,
मुरली भरहवा, शिकारपुर, वृंदावन, भितिहरवा आदि ग्राम प्रमुख हैं. डीएम ने महात्मा गांधी के भ्रमण किये गये गांवों में विकसित बिहार के सात निश्चय हर घर नल का जल आदि योजना का प्रमुखता से क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी का लोगो आयुक्त्त द्वारा विकसित किया गया है. इस लोगो का उपयोग सभी पत्र व्यवहार, पोस्टर, बैनर आदि में किया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि पश्चिम चंपारण जिला में खासकर बापू के द्वारा भ्रमण किये गये गांवों को उच्च प्राथमिकता देकर ओडीएफ करने की कार्रवाई की जाय. उक्त सभी गांवों में शिविर लगाकर जन समस्याओं, शिकायतों का निवारण किया जाय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement