मोतिहारी : आदापुर के दोहरे हत्या कांड में रिमांड पर लिए गये तीन आइएसआइ एजेंटों से सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने चौथे दिन शनिवार को भी कड़ी पूछताछ की. पुलिस लाइन स्थित एक क्वाटर में मोती पासवान, मुकेश कुमार व उमाशंकर पटेल को अलग-अलग रख कर पूछताछ की जा रही है.
इधर एनआइए व यूपी एटीएस के नेपाल रवाना होने के बाद उसने झारखंड एटीएस की टीम पूछताछ में लगी है. झारखंड एटीएस के इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन ठाकुर के नेतृत्व में शनिवार को टीम मोतिहारी पहुंची. बताया जाता है कि कानपुर व घोड़ासहन रेल हादसे का केस एनआइए अपने हाथ में लेगी. केस हाथ में लेने के बाद गिरफ्तार तीनों आइएसआइ एजेंटों को एनआइए ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ लेकर जायेगी.