10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद में पथराव व फायरिंग,10 घायल

सिकरहना (मोतिहारी) : रविवार काे साल के पहले दिन लकड़ी उठाने के मामूली विवाद में ढाका थाने के पड़री गांव में दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों तरफ से पथराव व हवाई फायरिंग की गयी. घटना में मुखिया अख्तर खान के भाई असलम सहित दोनों गुटों से 10 लोग घायल […]

सिकरहना (मोतिहारी) : रविवार काे साल के पहले दिन लकड़ी उठाने के मामूली विवाद में ढाका थाने के पड़री गांव में दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों तरफ से पथराव व हवाई फायरिंग की गयी. घटना में मुखिया अख्तर खान के भाई असलम सहित दोनों गुटों से 10 लोग घायल हो गये. घायलों को ढाका रेफरल अस्पताल व अन्य जगहों पर इलाज कराया जा रहा है. मारपीट के क्रम में सात चक्र हवा में फायरिंग की गयी. इस दौरान गांव के ही मो खैतून व मो जोहरा खातून की दुकानों में आग लगा दी गयी. सूचना के बाद मौके

विवाद में पथराव
पर सिकरहना डीएसपी बमबम चौधरी पहुंचे. वहीं ढाका, कुंडवा चैनपुर व घोड़ासहन पुलिस कैंप कर रही है. घटना को लकड़ी विवाद के अलावा पंचायत चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.
ग्रामीणों व घायलों के अनुसार, औरंगजेब खान के परिजन अपने चाचा फिरोज खान के यहां नये साल का दावत खाने जा रहे थे. इस क्रम में रास्ते में घेर कर दूसरे गुट के लोगों ने मारपीट की. घटना को देख दोनों गुटों की ओर से रोड़ेबाजी की गयी. इस दौरान सात राउंड हवाई फायरिंग की गयी. कई लोगों को नाले में डूबो कर पीटा गया. इसमें असलम खान, कोमैन खान, परवेज खान, इस्तेयाक, व औरंगजेब खान सहित करीब 10 लोग घायल हो गये. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस कैंप कर रही है.
पुलिस कैंप हटते ही हुई मारपीट
ढाका थाने के पड़री गांव में 28 व 29 दिसंबर को भी दोनों पक्षों के बीच लकड़ी को लेकर मारपीट हुई थी. इस दौरान पथराव में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. मुखिया अख्तर खान की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई थी. घटना के बाद गांव में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. गांव में शांति देख शनिवार को पुलिस कैंप हटते ही रविवार को करीब 11.30 बजे फिर दोनों गुट उलझ गये. दारोगा रजा अहमद ने बताया कि रविवार को दस बजे नियमित गश्ती कर थाना लौटे थे कि पथराव की सूचना मिली. वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. दुकान में एक लाख से अधिक की क्षति
पड़री गांव में पथराव व मारपीट की घटना के क्रम में दो दुकानों में आग लगाने की बात पुलिस को भी समझ में नहीं आ रही है. आग में दोनों दुकानों में करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
मोतिहारी के पड़री गांव में हुई घटना
मुखिया समर्थक व विरोधी गुटों में मारपीट
लकड़ी को लेकर बढ़ा विवाद
दो दुकानों में लगायी आग, एक लाख की क्षति
डीएसपी के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस कर रही कैंप
फायरिंग की बात सामने आयी है. जांच में बात सही साबित होने पर आर्म्स जब्त कर निलंबन के लिए वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा. घटना पुराने प्रतिशोध का नतीजा है. दुकान में किसने आग लगायी इसकी जांच की जा रही है. स्थिति नियंत्रण में है. गांव में पुलिस कैंप कर रही है.
बमबम चौधरी,डीएसपी,सिकरहना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें