मांगों के समर्थन में भाकपा माले का धरना
Advertisement
नोटबंदी को ले एनएच-28 जाम करते जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ता.
मांगों के समर्थन में भाकपा माले का धरना मोतिहारी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाकपा माले खेमस एंव एक्ट के कार्यकर्ताओं ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर मोतिहारी प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व खेमस के जिला सचिव जीतलाल सहनी, राघव साह एवं दिनेश प्रसाद ने किया. इस अवसर पर आयोजित […]
मोतिहारी : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाकपा माले खेमस एंव एक्ट के कार्यकर्ताओं ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर मोतिहारी प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व खेमस के जिला सचिव जीतलाल सहनी, राघव साह एवं दिनेश प्रसाद ने किया. इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नोट बंदी मे 80 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. जन-जीवन अस्त-व्यस्त और अर्थ-व्यवस्था ठप पड़ती जा रही है. खेत खलिहानों एवं ग्रामीण इलाकों से लेकर उद्योग धंधे प्रभावित एवं व्यापार में गिरावट है. मजदूरों की रोजी-रोटी पर आफत आ गयी है. किसानों के पास खाद-बीज के लिए पैसे नही है.
स्कूल में पढ रहे छात्र-छात्राएं नोटबंदी की मार झेल रहे है. यानी नोटबंदी आम लोगों के लिए बड़ा हादसा और देश के लिए आर्थिक आपात बन कर आया है. सभा को संबोधित करने वालों में भैरव दयाल सिंह, जितेंद्र नाथ शर्मा, शंभु यादव, रामबाबू सिंह, दशरथ सहनी, सुनैना देवी, उषा देवी, सुकुन राम, नारायण साह, अनिता देवी, सुरेंद्र दूबे आदि ने संबोधित किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को अपना स्मार पत्र सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement