रक्सौल : शुक्रवार की रात दो बजे सिसवा गांव के एक युवक ने मां-पिता,पत्नी व दो बहनों को धारदार हथियार से काट दिया. घर के लोगों पर युवक ने इस तरह क्यों हमला किया यह स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि गांव के लोगों का कहना कि पत्नी के नि:शक्त होने के कारण घर में हमेशा कलह होता रहता था.
Advertisement
मां-पिता, पत्नी व दो बहनों को धारदार हथियार से काटा
रक्सौल : शुक्रवार की रात दो बजे सिसवा गांव के एक युवक ने मां-पिता,पत्नी व दो बहनों को धारदार हथियार से काट दिया. घर के लोगों पर युवक ने इस तरह क्यों हमला किया यह स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि गांव के लोगों का कहना कि पत्नी के नि:शक्त होने के कारण घर में […]
ग्रामीणों का कहना था कि उमेश इस तरह की हरकत इससे पहले भी कर चुका है. सौतेली बहन रीना देवी की ससुराल पीपरा पुरवारी टोला जाकर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात 24 वर्षीय उमेश यादव ने पत्नी रूबी देवी (20 वर्ष) के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इससे पत्नी रूबी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी और वह घर में ही बेहोश होकर गिर गयी. इसके बाद उमेश की मां राजमती देवी बेटे के कमरे में बीच बचाव के लिए पहुंची, तो मां पर भी हमला कर दिया, जिससे उनका दायां हाथ कट गया. उसके बाद पिता लक्षण देव राय, बड़ी बहन
मां-बाप, पत्नी
मां-बाप, पत्नी व
खुशबू देवी व छोटी बहन निशु कुमारी बीच बचाव के लिए पहुंचे, तो उमेश ने लक्षण देव राय व बहन खुशबू देवी के सिर पर वार कर दिया. वहीं इस घटना में छोटी बहन निशु कुमारी का पैर कट गया है.
आरोपित युवक पुलिस हिरासत में
सड़क पर उतर लहराने लगा हथियार
घटना के बाद युवक विक्षिप्त की तरह हाथ में धारदार हथियार लेकर सड़क पर घुमने लगा और लोगों को यह धमकी देने लगा कि जो भी उसे कुछ करेगा, उसे वह काट देगा. वह गांव से एक किमी दूर सिसवा चौक पहुंचा. तब तक सुबह के चार बजे गये थे. सूचना पाकर सिसवा कैंप के एसएसबी जवान सिसवा चौक पहुंचे और उमेश को हिरासत में ले लिया. इसके बाद
सड़क पर उतर
रक्सौल पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने उमेश की पत्नी, मां-बाप और दोनों बहनों को रक्सौल के एक अस्पताल में भरती कराया है, जहां डॉक्टरों ने लक्षण देव राय और खुशबू देवी को पटना रेफर कर दिया है. रक्सौल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि उमेश पुलिस हिरासत में है, लेकिन अब तक परिजनों द्वारा किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement