भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से हटाया गया वीसैट
Advertisement
दो दिन से लिंक फेल, ग्राहक परेशान
भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से हटाया गया वीसैट रक्सौल : भारत संचार निगम लिमिटेड का रक्सौल में इंटरनेट लिंक बीते दो दिनो से फेल होने के कारण ब्रांड बैंड सहित अन्य नेट की सेवाएं पूर्णत: बंद रही. सबसे अधिक परेशानी भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहको को हो रही है. जहां दो दिनो से […]
रक्सौल : भारत संचार निगम लिमिटेड का रक्सौल में इंटरनेट लिंक बीते दो दिनो से फेल होने के कारण ब्रांड बैंड सहित अन्य नेट की सेवाएं पूर्णत: बंद रही. सबसे अधिक परेशानी भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहको को हो रही है. जहां दो दिनो से लिंक फेल होने के कारण बैकिंग कार्य पूरी तरह से बाधित है. सोमवार को जहां लोग परेशान थे तो वहीं मंगलवार को भी लिंक नहीं आया. ऐसे में मंगलवार को भी बैकिंग कार्य नहीं हो पाया है. स्टेट बैंक के अधिकारियों ने बताया कि बैंक से वी सैट पहले ही हटा लिया गया है.
लीज लाइन के तौर पर बीएसएनएल का लिंक दिया गया है, लेकिन वह फेल है. एयरटेल का जो कनेक्शन है वह भी तकनीकी कारणो से बंद है. ऐसे में दो दिनो से बैकिंग कार्य पूरी तरह से बंद है. यहां बता दे कि लाख प्रयास के बाद भी बीएसएनएल की सेवाएं सीमाई इलाके में सुचारू नहीं हो पा रही है. सड़क निर्माण के बार-बार तकनीकी खराबी होने की बात बीएसएनएल के अधिकारी बताते है. लेकिन आज तक इसको बिल्कुल ठीक करने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया है. जिसके कारण अक्सर लिंक फेल होते रहता है.
लिंक आने के इंतजार में बैंक के बाहर बैठे लोग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement