शिविर. कक्षा एक से पांच तक के लिए िनयोजित हुए िशक्षक
Advertisement
31 अभ्यर्थियों का नियोजन
शिविर. कक्षा एक से पांच तक के लिए िनयोजित हुए िशक्षक कक्षा आठ के लिए नहीं हो सका नियोजन मोतिहारी : विभागीय निर्देश के आलोक में बुधवार को जिला मुख्यालय के मंगल सेमिनरी व बंगला मध्य विद्यालय में कैंप लगा कर उर्दू व बंगला विषयों के शिक्षकों का नियोजन प्रारंभिक विद्यालयों के लिए किया गया. […]
कक्षा आठ के लिए नहीं हो सका नियोजन
मोतिहारी : विभागीय निर्देश के आलोक में बुधवार को जिला मुख्यालय के मंगल सेमिनरी व बंगला मध्य विद्यालय में कैंप लगा कर उर्दू व बंगला विषयों के शिक्षकों का नियोजन प्रारंभिक विद्यालयों के लिए किया गया. इस कैंप में वर्ग एक से छह के लिए कुल 167 रिक्ती थी, जिसमें 31 शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन हुआ. जबकि 136 पद रिक्त रह गये. वर्ग एक से पांच के कुल रिक्ती 125 के विरूद्ध 31 का नियोजन हुआ, जबकि वर्ग छह से आठ में 42 रिक्ती के विरुद्ध एक भी नियोजन नहीं हो सका. प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी वर्षा सहाय ने दोनों कैंप स्थल का निरीक्षण किया. वहीं डीपीओ नीतीश चंद्र मंडल कैंप स्थल पर मौजूद थे.
रिक्त रह गये 126 िशक्षकों के पद
बंगला मध्य विद्यालय में 50
रिक्तियों के विरुद्ध 13 नियोजन
बंगला मध्य विद्यालय आयोजित नियोजन कैंप में 10 नियोजन ईकाई शामिल हुए, जिसमें वर्ग एक से पांच के लिए 50 रिक्ती के विरूद्ध 13 का नियोजन हुआ. घोड़ासहन नियोजन ईकाई के द्वारा चार रिक्ती के विरूद्ध दो, ढाका में तीन में एक, केसरिया में 10 में पांच, मधुबन में सात में एक, पकड़ीदयाल में दो में शून्य, पताही में आठ में दो, फेनहारा में शून्य, छौड़ादानों में दो में शून्य, सुगौली में चार में दो तथा तेतरिया में दस रिक्ती के विरूद्ध शून्य नियोजन हुआ. वहीं इस कैंप में वर्ग छह से आठ के लिए कुल 29 रिक्ती के विरूद्ध में एक भी नियोजन नहीं हो सका.
मंगल सेमिनरी नियोजन कैंप
में 75 के विरुद्ध 18 का नियोजन
मंगल सेमिनरी में आयोजित नियोजन कैंप में वर्ग एक से पांच के लिए 75 रिक्ती के विरूद्ध 18 का नियोजन हुआ. अरेराज नियोजन ईकाई द्वारा तीन रिक्ती के विरूद्ध दो, संग्रामपुर में सात में दो, हरसिद्धि में पांच में शून्य, पहाड़पुर में चार में दो, बंजरिया में एक में शून्य, कोटवा में दो में शून्य, चकिया में नौ में दो, तुरकौलिया में शून्य, रामगढव में 13 में चार, कल्याणपुर में पांच में एक, मेहसी में पांच में एक, आदापुर में दो में शून्य, बनक टवा में शून्य, चिरैया में तीन में शून्य, पीपराकोठी में तीन में एक, रक्सौल में आठ में तीन तथा मोतिहारी देहात में पांच में शून्य का नियोजन हुआ. वहीं वर्ग छह से आठ में कुल 13 रिक्ती के विरूद्ध एक भी नियोजन नहीं हो सका. मौके पर नियोजन प्रभारी भरत राम सहित डीईओ व डीपीओ कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement