10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेस प्रसंग में युवक की हत्या शव बंजरिया जंगल के पास फेंका

युवक की पहचान मधुबन थाने के बंजरिया निवासी चुल्हाई पंडित के पुत्र सुनील के रूप में हुई गांव में ही आठ नवंबर को देखने गया था नाटक, उसी दिन से था गायब मधुबन : पूर्वी चम्पारण व शिवहर के सीमा पर स्थित बंजरिया जंगल के पास प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर शव […]

युवक की पहचान मधुबन थाने के बंजरिया निवासी चुल्हाई पंडित के पुत्र सुनील के रूप में हुई

गांव में ही आठ नवंबर को देखने गया था नाटक, उसी दिन से था गायब
मधुबन : पूर्वी चम्पारण व शिवहर के सीमा पर स्थित बंजरिया जंगल के पास प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर शव बागमती के पुरानी धारा के पास फेक दिया.सोमवार को बकरी चराने गये बच्चों ने शव देखकर हल्ला किया.जिसे देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.बरामद शव की पहचान मधुबन थाने के बंजरिया गाँव निवासी चुल्हाई पंडित के 19 वर्षीय पुत्र सुनील पंडित के रूप में हुई है.जो बिगत 8 नवम्बर से घर गायब था.स्थानीय सरपंच की मनोज कुमार सिंह सूचना पर थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष धनजंय चौधरी,एएसआई कंचन कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया.
पुलिस को नहीं थी गुमशुदगी की सूचना : छठ के अवसर पर बंजरिया में ही नाटक देखने गया सुनील घर निकला था.जो छह दिनों से लापता था.जिसके गुम होने की सूचना परिजन पुलिस या किसी को नहीं दी थी.मृतक के पिता चुल्हाई पंडित व उसकी मां सीता देवी ने बताया कि वह पहले बताया था कि वह बाहर चला जायेगा.जिसके वजह से ही बिना बताये गायब होने पर उसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गयी.
क्षत-विक्षत्त हालत में शव से आ रही थी बदबू: शव पूरी तरह से क्षत विक्षत था, जिसकी हत्या शायद 8 नवम्बर को ही कर दी गयी.जिसकी बाद शव सूखी हुई बागमति की धारा के पश्चिम तरफ सीसवानी के हत्ता में डाल दिया.जिसके शरीर तेजाब भी डाला गया था.पूरा चेहरा व शरीर काला पड़ गया था.दाहिने हाथ का आधा हिस्सा भी गायब था.जिसमें कीड़े निकल आये थे.
थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि घटना प्रेम प्रसंग में घटी है.मामले की पड़ताल की जा रही है.मोबाईल कॉल डिटेल्स व उसके किनके साथ प्रेम प्रसंग था कि इसकी पड़ताल की जा रही है.जल्द खुलासा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें