अंतरजिला वाहन लूटकांड का खुलासा
Advertisement
लूट की पिकअप वैन के साथ चार गिरफ्तार
अंतरजिला वाहन लूटकांड का खुलासा दो दिन पहले पतंजलि के 178 कार्टन सहित पिकअप वैन की हरसिद्धि थाना क्षेत्र से हुई थी लूट अरेराज : हरिसद्धि थाना के बनिछउली पुल के पास से 27 अक्तूबर की अहले सुबह पतंजलि की सामान लोड पिकअप गाड़ी की लूट का 48 घंटे में डीएसपी के नेतृत्व में हुआ […]
दो दिन पहले पतंजलि के 178 कार्टन सहित पिकअप वैन की हरसिद्धि थाना क्षेत्र से हुई थी लूट
अरेराज : हरिसद्धि थाना के बनिछउली पुल के पास से 27 अक्तूबर की अहले सुबह पतंजलि की सामान लोड पिकअप गाड़ी की लूट का 48 घंटे में डीएसपी के नेतृत्व में हुआ खुलासा. लूट की गाड़ी सहित पतंजलि के सामान के साथ चार अपराधी को लूट में प्रयोग किये गये बोलेरो साथ गिरफ्तार किया है. डीएसपी नुरुल हक ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पटना से पतंजलि की 178 कार्टून सामान लोड कर गाड़ी रामगरह्वा के लिए जा रही थी. बनिछउली पुल के पास बदमाशों ने गाड़ी को रोक कर चालक को नशा दे दिया व बेतिया के मुस्फिसल थाना के बेलदार स्थित आलोक के घर सामान उतार लिया गया.
वही चालक को अपराधी अपने बोलेरो में लेकर घूमते रहे. अंत में बंजरिया थाना क्षेत्र में गाड़ी व चालक को छोड़ कर भाग गये. इसके बाद चालक ने बंजरिया थाना पहुंच कर अपनी व्यथा सुनाई. गुरुवार की रात हरसिद्धि थाना में मामला दर्ज कराया गया. उसके बाद टीम का गठन किया गया. टीम ने गायघाट के मोहरम चौक के पास से लूट में प्रयोग किए गए बोलेरो के साथ सैयद सदाम व आलोक कुमार को गिरफ्तार किया गया. उन्हीं की निशानदेही पर बेतिया के मुफस्सिल थाना के बेलदारी से लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों का बिहार व यूपी के की जिलों में आतंक है.
गिरफ्तार अपराधियों ने दर्जनों लूटकांड में स्वीकार किया गया है.गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार मोबाईल दर्जनों नेपाली सहित सिम बरामद किया गया है.वही गिरफ्तार अपराधियों पर दर्जनों वाहन सहित सामान लूट कांड का मामला दर्ज है.
गिरफ्तार अपराधियों में सैयद सदाम दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना के मिल्कीचक का रहने वाला है. वही रत्नेश कुमार उर्फ मुना बेतिया जिला के लौरिया थाना के मोहना का है. प्रवीन शर्मा उर्फ लखी बेतिया जिला के मझौलिया थाना के दुधाछतरी गाव का है. जबकि आलोक कुमार बेतिया जिला के मुफस्सिल थाना के बेलदार का रहनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement