मोतिहारी : शहर के श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला में चोरों ने कोल इंडिया से रिटायर चीफ मेडिकल ऑफिसर दीनानाथ प्रसाद वर्मा के घर का ताला तोड़कर नकद, आभूषण सहित करीब एक लाख की सम्पत्ति चुरा ली. घटना सोमवार रात की है. बताया जाता है कि दीनानाथ वर्मा पुत्र के पास रांची गये थे. इस दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ 12 हजार नकद, वीडियो कैमरा,सोने की चेन, पायल सहित अन्य समान गायब कर दिया. पड़ोसियों ने घटना की सूचना उन्हें दूरभाष पर दी.
जिसके बाद उन्होंने राची से मोतिहारी पहंुच चोरी गयी समनों की जांच-पड़ताल कर नगर थाना में बुधवार की दोपहर आवेदन दिया.उन्होंने पुलिस को बताया है कि चोरों ने मेन गेट से लेकर सभी कमरे व आलमीरा का का ताला तोड़ करीब एक लाख की सम्पत्ति गायब कर दी है.नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
यहां बताते चले कि शहर में चोरों की घटना काफी बढ गयी है. सबसे अधिक चोरी नाका नंबर तीन के इलाके में हो रही है. एक सप्ताह पहले चोरों ने श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला में ही दो घरों का ताला तोड़ करीब पांच लाख की सम्पत्ति गायब कर दी थी.