रक्सौल : सोमवार की सुबह गश्ती के दौरान रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा दो महिलाओं के साथ एक नाबालिग लड़की को अभिरक्षा में लिया गया. उक्त दोनों महिलाओं के साथ लड़की को संदिग्ध अवस्था में देखने के बाद आरपीएफ के द्वारा इसकी सूचना स्वयंसेवी संस्था प्रयास को दी गयी. इसके बाद दोनों एजेंसियों के सहयोग से उक्त युवती को बरामद किया गया.
Advertisement
प्रेम में धोखा मिलने के बाद भटक रही युवती
रक्सौल : सोमवार की सुबह गश्ती के दौरान रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा दो महिलाओं के साथ एक नाबालिग लड़की को अभिरक्षा में लिया गया. उक्त दोनों महिलाओं के साथ लड़की को संदिग्ध अवस्था में देखने के बाद आरपीएफ के द्वारा इसकी सूचना स्वयंसेवी संस्था प्रयास को दी गयी. इसके बाद दोनों एजेंसियों के […]
इसकी पुष्टि करते हुए आरपीएफ निरीक्षक मनोज कुमार यादव ने बताया कि अभिरक्षा में ली गयी युवती उत्तर प्रदेश के लार थाना जिला देवरिया की रहने वाली है. पूछताछ में पता चला कि लड़की रानी कुमारी (काल्पनिक नाम) उम्र करीब 14 वर्ष एक युवक के प्रेम जाल में फंस कर अपने घर से भागी थी. इसके बाद प्रेम संबंध वाले युवक ने उसे छोड़ दिया, जिसके बाद उक्त दोनों महिलाओं के साथ इधर-उधर भटकने लगी. इसी क्रम में महिलाएं उसे रक्सौल लेकर आयी.
जहां पर सोमवार को आरपीएफ की टीम के द्वारा उसे अभिरक्षा में ले लिया गया. आरपीएफ निरीक्षक श्री यादव ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद बरामद की गयी लड़की को प्रयास संस्था को सौंप दिया गया है. इस अभियान में आरपीएफ के एसआइ एलपी साह सहित अन्य जवान शामिल थे. इधर, प्रयास संस्था के सोनेलाल ठाकुर ने बताया कि उक्त युवती को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद सीडब्ल्यूसी मोतिहारी को सौंपने की तैयारी की जा रही है. युवती की बरामदगी के संबंध में उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है.
जानकारी के अनुसार युवती को प्रेम संबंध में धोखा मिला था. इसके बाद लोकलाज के कारण वह घर नहीं जाना चाहती थी. इसी क्रम में उक्त महिलाएं उसे रक्सौल लेकर आ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement