10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केसरिया में जाम हटाने गयी पुलिस पर हमला

सीओ सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी केसरिया के बेनीपुर में एसएच-74 को जाम करते ग्रामीण. केसरिया (पूचं) : केसरिया में आरोपित को पुलिस हिरासत से छोड़ने से गुस्साये ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. उग्र ग्रामीणों ने एसएच-74 को बेनीपुर चौक पर जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने […]

सीओ सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी

केसरिया के बेनीपुर में एसएच-74 को जाम करते ग्रामीण.
केसरिया (पूचं) : केसरिया में आरोपित को पुलिस हिरासत से छोड़ने से गुस्साये ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. उग्र ग्रामीणों ने एसएच-74 को बेनीपुर चौक पर जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
गुस्साये लोगों ने पथराव कर पुलिस को खदेड़ दिया. साथ ही डंडे से हमला किया. इसमें सीओ सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. बाद में मौके पर पहुंचे अरेराज डीएसपी नुरुल हक चकिया डीएसपी मुद्रिका पासवान व विधायक डॉ राजेश पासवान की पहल पर आठ घंटे के बाद जाम हटाया गया. डीएसपी ने मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने व दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. बताया जाता है कि 22 सितंबर
केसरिया में जाम
को बाइक की ठोकर से 45 वर्षीय राधाकांत दूबे की मौत हो गयी थी. ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने रिश्वत लेकर आरोपित को छोड़ दिया. आरोपित हुसैनी निवासी सुदामा राय को घटना के बाद खुलेआम घूमते देख परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गये. शनिवार को एसएच-74 को बेनीपुर चौक पर सुबह से ही जाम कर दिया. मृतक की मां शांति देवी, पत्नी पूनम देवी, दो बहनें व सैकड़ों ग्रामीणों ने आठ घंटे तक आवागमन रोक दिया. परिजन आरोपित की फिर गिरफ्तारी का मांग कर रहे थे. सूचना पर स्थानीय पुलिस, सीओ नरेंद्र कुमार जाम स्थल पर पहंुचे. पदाधिकारियों को देख ग्रामीण और उग्र हो गये. पथराव करने लगे.
जानबूझ कर मारी ठोकर
मृतक की पत्नी पूनम देवी ने आरोप लगाया है कि उनके पति को जानबूझ कर रांग साइड में जाकर ठोकर मारी गयी है. पति गिर गये, तो नशे में धुत्त बाइक चालक ने पीछे से दोबारा ठोकर मारी. थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि मृतक के परिजन के दिये आवेदन के अनुसार कार्रवाई की गयी है. आरोपित थाना से नहीं कोर्ट से रिहा हुआ है.
यह पुलिसकर्मी हुए घायल
विजय कुमार शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी भेज दिया गया. वहीं, सीओ नरेंद्र कुमार, सअनि एलबी पासवान, सैप रमेश प्रसाद मंडल, विश्वनाथ प्रसाद यादव सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. एक पत्रकार को भी चोट लगी है.
एसएच-74 पर आठ घंटे तक लगा रहा जाम
पुलिस पर लगाया रिश्वत लेकर आरोपी को छोड़ने का आरोप
पुलिस का दावा, आरोपित थाना
से नहीं कोर्ट से हुआ रिहा
चकिया, अरेराज डीएसपी व स्थानीय विधायक की पहल
पर ग्रामीणों ने हटाया जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें