मामला मनरेगा के तहत पौधरोपण योजना में मनमानी का
Advertisement
रामपुर के मुखिया व रोजगार सेवक पर होगी कार्रवाई
मामला मनरेगा के तहत पौधरोपण योजना में मनमानी का जांच के बाद हुआ खुलासा तीन कट्टा के बदले नौ कट्टा में बना दिया पोखरा मोतिहारी : छौड़ादानो प्रखंड के रामपुर पंचायत के मुखिया व रोजगार सेवक पर विभागीय कार्रवाई होगी.उनपर मनरेगा के तहत पंचायत में लगाये गये वृक्षारोपन मेंं गडबडी करने,तालाब निर्माण में विभागीय आदेशों […]
जांच के बाद हुआ खुलासा
तीन कट्टा के बदले नौ कट्टा में बना दिया पोखरा
मोतिहारी : छौड़ादानो प्रखंड के रामपुर पंचायत के मुखिया व रोजगार सेवक पर विभागीय कार्रवाई होगी.उनपर मनरेगा के तहत पंचायत में लगाये गये वृक्षारोपन मेंं गडबडी करने,तालाब निर्माण में विभागीय आदेशों की धज्जियां उड़ाने,वनपोषकों के चयन में मनमानी करने सहित कई गंभीर आरोप है.
इसकी जांच हो गयी है और जांच में सभी आरोप साबित हो गये हैं.जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता अरशद अली ने बुधवार को बताया कि पंचायत के अजय कुमार की शिकायत पर रक्सौल के अनुमंडल पदाधिकारी व मोतिहारी के वरीय उप समाहर्ता महमुद आलम ने मामले की जांच की थी.योजना संख्या-15/09-10 में वृक्षारोपन हुआ है जहां मुखिया पन्ना देवी व रोजगार सेवक ओमप्रकाश ने वन पोषकों के चयन में ग्राम सभा नहीं कराया है.
इसी तरह से पोखरा की खोदाई के लिए तीन कट्टा जमीन की सववीकृति दी गयी थी और इसके लिए राशि की स्वीकृति दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement