10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मांगने के मामले में दो पकड़ाये

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से मांगे थे तीन लाख मोतिहारी : नगर पुलिस ने बंजरिया पंडाल स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विजय कुमार तिवारी से तीन लाख की रंगदारी मांगने की घटना का खुलासा कर लिया. इस मामले में गुरुवार को श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला से दो संदिग्ध युवक पकड़े गये. पुलिस को पूछताछ […]

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से मांगे थे तीन लाख

मोतिहारी : नगर पुलिस ने बंजरिया पंडाल स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विजय कुमार तिवारी से तीन लाख की रंगदारी मांगने की घटना का खुलासा कर लिया. इस मामले में गुरुवार को श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला से दो संदिग्ध युवक पकड़े गये. पुलिस को पूछताछ में दोनों संदिग्ध युवकों से अहम सुराग हाथ लगा है. उनकी निशानदेही पर मास्टर माइंड जावेद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
हिरासत में लिए गये संदिग्धों में सासाराम बीएमपी में तैनात जमादार का पुत्र विक्की कुमार है, जबकि दूसरा आर्या श्रीवास्तव सीवान जिले का रहने वाला है. बताया जाता है कि विक्की के पास से पुलिस मोनोग्राम लगा एक पल्सर बाइक नंबर
बीआर05क्यू/5205 व एक मोबाइल बरामद हुआ है. मोबाइल फोन बुक में जेल के तीन-चार कुख्यात अपराधियों का मोबाइल नंबर सेब है. वहीं, बेलबनवा आनंदधाम मंदिर के पास गैंगवार में घायल केशव कुमार का मोबाइल नंबर भी उसके फोन बुक में दर्ज मिला है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये दोनों संदिग्ध युवक का संबंध बाइक चोर गिरोह से है. उनसे पूछताछ की जा रही है. रंगदारी सहित बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है. दोनों युवक सातवीं क्लास के छात्र है.
दारोगा को बाइक से लेकर भागने का किया प्रयास : नगर थाना के एक दारोगा जी ने बाइक पर पीछे बैठ विक्की को थाना चलने के लिए कहा. बाइक पर बैठे दारोगा जी को लेकर विक्की भागने लगा. उसकी बाइक काफी तेज रफ्तार में थी, लेकिन नगर इंस्पेक्टर सहित अन्य जवानों ने खदेड़ कर विक्की को पकड़ दिया. दोनों से थाना में जब पूछताछ हुई तो रंगदारी की घटना का परत दर परत खुलासा होते चला गया.
श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला से पकड़े गये दोनों
चेहरे पर बांधे थे रूमाल
पुलिस के बिछाये जाल में विक्की आसानी से फंस गया. पुलिस ने फोन कर विक्की को पहले भड़काया. आक्रोश में आकर उसने पुलिस वाले को गोली मारने की धमकी दी. कहा हिम्मत है तो श्रीकृष्ण नगर में आओ. पुलिस टीम सादे लिबास में श्री कृष्ण नगर पहुंची. सामने से पल्सर बाइक पर सवार विक्की रूमाल से चेहरा बांधे आर्या के साथ पहुंचा, जहां पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें