बंजरिया : बंजरिया पंडाल स्थित स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विजय तिवारी से कुख्यात बबलू दूबे के नाम पर तीन लाख की रंगदारी मांगी है. अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी है. घटना के बाद श्री तिवारी सहित उनका परिवार दहशत में है. उन्होंने बंजरिया थाना में आवेदन दिया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
बताया जाता है कि गुरूवार को संचालक के मोबाइल नंबर पर 7274883080 नंबर से फोन आया. उन्होंने फोन रिसिव किया तो सामने वाले ने अपना नाम बबलू दूबे बताते हुए तीन लाख की रंगदारी मांगी. उसी नंबर से शुक्रवार को आठ बजे मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी गयी. शनिवार को भी उसी नंबर से तीसरी बार रंगदारी के लिए फोन आया. खुद को बबलू दूबे बता रंगदारी मांगने वाले ने संचालक को यह भी धमकाया है कि पुलिस से सहयोग नहीं मांगना,
क्योंकि मै जेल में बंद हुई और जिस नंबर से रंगदारी मांग रहा हुं, वह भी दूसरे के नाम से है. पैसे की व्यवस्था कर पहुंचा तो नहीं तो रविवार का दिन तुम्हारे जिंगदी का आखिर दिन होगा.