13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खसरा से 50 आक्रांत, एक की मौत

चिकित्सकों की टीम ने किया गांव का दौरा प्रखंड के आधा दर्जन गांव खसरा से प्रभावित संग्रामपुर : प्रखंड क्षेत्र के बरवा व भटवलिया पंचायत में खसरा का प्रकोप जारी है. एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 50 से ज्यादा आक्रांत है. ग्रामीण भयभीत है. बरवा पंचायत के पासवान टोला के शिवपूजन पासवान के […]

चिकित्सकों की टीम ने किया गांव का दौरा

प्रखंड के आधा दर्जन गांव खसरा से प्रभावित
संग्रामपुर : प्रखंड क्षेत्र के बरवा व भटवलिया पंचायत में खसरा का प्रकोप जारी है. एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 50 से ज्यादा आक्रांत है.
ग्रामीण भयभीत है. बरवा पंचायत के पासवान टोला के शिवपूजन पासवान के 24 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र पासवान की मौत खसरा से हो गयी. परिजन देवी देवता का प्रकोप मानकर पूजा पाठ करते रहे. लेकिन स्थिति बिगड़ती देख रविवार को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गयी.
घटना की सूचना पर पी एच सी संग्रामपुर के चिकित्सकों की टीम बरवा पहुंच प्रभावित आधा दर्जन गांवो का भ्रमण कर आक्रांत बच्चों की जानकारी ली. साथ ही डा एस बी सिंह ने मौत का कारण खसरा बताया बरवा पंचायत के बारवा पासवान टोला, बारवा डीह, बारवा कुम्हार टोली, बारवा मौजे, तथा भटवलिया पंचायत के नौतन सहित आधा दर्जन गांव खसरा से प्रभावित है. ग्रामीण अनिल कुमार सिंह, रामगोपाल सिंह, अयाध्या पासवान,नागमणि सिंह ने मृतक के पत्नी को मुआवजा देने व गांव में समूचित चिकित्सा व्यवस्था करने की बात कही.
वही प्रभावित गांव के पहुंचे सी एस प्रशांत कुमार ने कहा कि खसरा से प्रभावित लोग देवी देवता का प्रकोप मानकर इलाज नही कराये जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई. सािा ही उन्होंने संग्रामपुर पी एच सी कैंप लगाकर सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया.
खसरा से प्रभावित लोग में राहुल पासवान (16) संजू कुमारी (15) मनु कुमार (4) आलोक कुमार (17), सीमा कुमारी (14) रोहित कुमार (3) मोनिका देवी (25) जेपी कुमारी रंजन कुमार, आलोक महतो, प्रतिमा कुमारी, किरण कुमारी, आशा कुमारी आदि शामिल है. एक वर्ष पूर्व सत्येंद्र की शादी हुई थी. गांव में फैली खसरा का प्रभाव होली के पूर्व से ही शरीर पर दिखने लगा. इसी क्रम में शुक्रवार को कमर से उठना बैठना बंद हो गया. परिवार वालों की चिंता बढने लगी फिर भी अस्पताल नही गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें