नेपाल से लुधियाना तक तस्करी का काम करने वाली महिला ने किया खुलासा
Advertisement
भारत-पाक सीमा पर कार्रवाई के बाद चुना नेपाल का रास्ता
नेपाल से लुधियाना तक तस्करी का काम करने वाली महिला ने किया खुलासा अमृतसर के बाद नेपाल बना मादक पदार्थ तस्करों का जोन महिलाओं का होता है मादक पदार्थ तस्करी में इस्तेमाल नशे के इंजेक्शन की भी हो रही है तस्करी मोतिहारी : ऑपेन बॉर्डर नेपाल के रास्ते भारत में बढ़ रही मादक पदार्थ की […]
अमृतसर के बाद नेपाल बना मादक पदार्थ तस्करों का जोन
महिलाओं का होता है मादक पदार्थ तस्करी में इस्तेमाल
नशे के इंजेक्शन की भी हो रही है तस्करी
मोतिहारी : ऑपेन बॉर्डर नेपाल के रास्ते भारत में बढ़ रही मादक पदार्थ की तस्करी का कारण अमृतसर व आस पास के पाक बॉर्डर पर सैन्य गश्ती और की गयी कार्रवाई है. तभी तो एसएसबी व पुलिस के द्वारा नवंबर से अब तक करीब पांच किलो ब्राउन सुगर, 16 किलो चरस नशे का इंजेक्शन 391 पीस और 17 किलो गांजा बरामद कर किया है.
31 जनवरी को मोतिहारी एएसपी अभियान राजीव कुमार व सहयोगियों की कार्रवाई में दो महिला स्टेेशन के पास से पकड़ी गयी जो चार किलो चरस लेकर लुधियाना जा रही थीं. जिसे रास्ते में डिलेवरी देनी थी. पकड़े जाने के बाद उक्त महिलाओं ने कई खुलासे किये. इसमें बॉर्डर पर सैन्य कार्रवाई को भी एक कारण बताया.
इसके पूर्व इन महिलाओं ने कई खेप मादक पदार्थ लुधियाना व अन्य क्षेत्राें में पहुंचा चुकी हैं. गीता देवी व मूर्ति देवी दोनों लुधियाना में सब्जी बेचने का भी कार्य करती हैं. पुलिस के वरीय अधिकारी इस बात को गोपनीय रख तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हैं. सूत्रों के अनुसार ज्यादातर मादक पदार्थ पाकिस्तान के रास्ते ही भारत पहुंचाने की कोशिश की जाती हैं. अमृतसर के पास हाल हीं में सैन्य कार्रवाई में दो तस्कर मारे भी गये. इसके पूर्व कई तस्कर पकड़े गये. इसके भय से नेपाल में चल रहे मधेस आंदोलन का लाभ उठा तस्कर नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement