मोतिहारी : राजेपुर थाना के मोहम्मपुर सागर गांव में रविवार की रात संजय तिवारी के घर हुई भीषण डकैती के पीछे एक बडा रहस्य छुपा है.
Advertisement
पुलिस सप्लाई गोली से गृहस्वामी पर की फायरिंग
मोतिहारी : राजेपुर थाना के मोहम्मपुर सागर गांव में रविवार की रात संजय तिवारी के घर हुई भीषण डकैती के पीछे एक बडा रहस्य छुपा है. उस रहस्य से परदा उठाने के लिए एफएसएल व डॉगस्क्वायड की टीम घटना स्थल पर पहंुच कर छानबीन की. एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से कुछ साक्ष्य एकत्र […]
उस रहस्य से परदा उठाने के लिए एफएसएल व डॉगस्क्वायड की टीम घटना स्थल पर पहंुच कर छानबीन की. एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से कुछ साक्ष्य एकत्र किया है. उसके आधार पर डकैती कांड की जांच तेज कर दी गयी है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द घटना का भंडाफोड कर लिया जायेगा. इस घटना में अपराधियों की गोली से घायल संजय तिवारी का मुजफ्फरपुर में ऑपरेशन कर बुलेट निकाला गया तो पुलिस भी हैरत में पड गयी,
क्योंकि तिवारी के शरीर से निकलने वाला बुलेट थ्री नॉट थ्री गोली की है. यह गोली सिर्फ पुलिस विभाग को सप्लाई होता है.ऐसे में अपराधियों के पास से थ्री नॉेेट थ्री की गोली कहा से आयी,क्या अपराधियों का किसी वर्दी वाले से कनेक्शन है या कही किसी वर्दी वालों के रिश्तेदार ने पुरानी दुश्मनी में तों घटना को अंजाम नहीं दिया.
यह तमाम सवाल डकैती की घटना की जांच के लिए महत्वपूर्ण पहलू है. पुलिस भी इन तमाम बातों से इंकार नही कर रही. पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने लूटपाट के बाद जाते समय संजय तिवारी को गोली मार घायल किया. उन्होंने लूटपाट का विरोध नहीं किया तो फिर गोली मारने की वजह क्या थी.
मधुबन इंस्पेक्टर शिवमुनी प्रसाद ने कहा कि पुलिस तीन-चार बिंदुओं पर जांच पडताल कर रही है. जांच में प्रथम दृष्टया जो हालात सामने आये है, उससे घटना के पीछे पुरानी रंजिश से इंकार नहीं किया जा सकता. तमाम बिंदुओं पर गहरायी से जांच की जा रही है. बहुत जल्द घटना का भंडाफोड कर लिया जायेगा.
उम्रदराज थे अधिकांश बदमाश
डकैती करने आये अपराधियों में अधिकांश उम्रदराज थे. दो-तीन अपराधी ही 20-25 वर्ष के रहे होगे. गृहस्वामी ने पुलिस को जो हुलिया बताया है, उसके अनुसार पुलिस तहकीकात कर रही है. घटना से रहस्य का परदा उठाने के लिए पुलिस गृहस्वामी संजय तिवारी के मोबाइल का कॉल डिटेल भी निकालेगी. पुलिस का कहना है कि तिवारी के मोबाइल कॉल डिटेल से घटना के पीछे छुपे रहस्य का पता लग सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement