मोतिहारी/ढाका : भगवानपुर गांव में 25 वर्षीय महिला की हत्या उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए जला कर कर दिया़ साक्ष्य छुपाने के लिए जला रहे थे कि सूचना पर ढाका पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच अधजली शव को बरामद कर लिया़ बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है़ पुलिस के पहुंचने से पहले मृतक के ससुरालवाले घर छोड़ फरार हो गये़ लेकिन पुलिस ने ससुरालवालों की खोज करते हुए उसके घर को सील कर दिया है़
मृत महिला के पिता चिरैया थाना क्षेत्र के बाराजयराम निवासी बच्चू साह ने ढाका थाना में आवेदन देकर कहा है कि पुत्री मुन्नी देवी की शादी तीन वर्ष पूर्व भगवानपुर गांव के मुकेश साह से किया था़ शादी के बाद से ही मेरी बेटी को ससुराल वाले दहेज में एक भैंस व एक महंगा मोबाइल की मांग कर रहे थे़ उनकी मांग पूरा नहीं होने के कारण उनलोगों ने मेरी बेटी की हत्याकर जला रहे थे़ घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अधजली शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है़ आरोपितों की खोज में छापेमारी की जा रही है़