सिंघिया : थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में आपसी विवाद को लेकर शिक्षक पिता पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल शिक्षक का पीएचसी सिंघिया में उपचार जारी है. बताया जाता है कि प्रावि बाघमारा के सहायक शिक्षक दिनेश यादव बुधवार को विद्यालय जा रहे थे.
रास्ते में ही गांव के ही दुर्गा यादव,आन्नदी यादव, मुक्ती यादव समेत अन्य लोगों ने शिक्षक को आपसी रंजीश में घेर कर मारपीट करने लगे. मौके पर पहुंचे शिक्षक के पिता को भी विरोधियों नें मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष आशिष अंजन ने बताया की घायल शिक्षक पिता पुत्र का उपचार चल रहा है. होश में आने पर शिक्षक का फर्द बयान पर मामला दर्ज किया जायेगा.