मोतिहारी : बलुआ रेलवे ओरवब्रिज पर मंगलवार की शाम एक अनियंत्रित कमांडर जीप ने दो बाइक पर सवार चार युवकों को रौंद डाला.
Advertisement
जीप पलटी, एक की मौत
मोतिहारी : बलुआ रेलवे ओरवब्रिज पर मंगलवार की शाम एक अनियंत्रित कमांडर जीप ने दो बाइक पर सवार चार युवकों को रौंद डाला. घटना में बाइक सहित जीप पर सवार सात लोग घायल हो गये. घायलों में जीप का चालक चंदन पटेल की मौत पटना जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. सदर अस्पताल के […]
घटना में बाइक सहित जीप पर सवार सात लोग घायल हो गये. घायलों में जीप का चालक चंदन पटेल की मौत पटना जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जीप संख्या बीआर09सी/8815 अस्पताल की ओर से बलुआ ओरवब्रिज होकर राजाबाजार की तरफ जा रही थी. जीप चालक शराब के नशे में था. उस जीप पर पीपराकोठी के सरियतपुर गांव के महिलाएं सवार थी, जो इलाज करा वापस अपने घर लौट रही थी.
शराब के नशे में होने के कारण चालक का जीप से संतुलन बिगड़ गया, जिससे जीप अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से होकर गुजर रही दो बाइक में ठोकर मार दी. घटना में जीप सहित दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
जिसके कारण बाइक सवार राजाबाजार के आशीष वैभव, अवनीश कुमार, शांतिपूरी का विकास कुमार, चिलवनिया गांव का अंशु कुमार तथा जीप चालक चंदन पटेल, उसकी मां उर्मिला देवी व सरस्वती देवी घायल हो गये. सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार दलबल के साथ पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचवाया.
उन्होंने बताया कि जीप व बाइक को जब्त कर लिया गया है. घायल सरस्वती देवी ने बताया कि अपनी पुत्री का इलाज करा वापस सरियतपुर घर लौट रहे थे. तब तक दुर्घटना हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement