मोतिहारी : कोटवा थाना अंतर्गत पोखरा गांव में रामबालक राय व उसकी पत्नी सुर्यमूखी देवी को घर में घुसकर बेरहमी से पीट घायल कर दिया गया. घायल दंपत्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना को लेकर रामबालक ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर गांव के ही श्याम विनय राय, राम विनय राय व राजेंद्र राय को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि तीनों आरोपित गाली गलौज करते हुए घर में घुस गये. विरोध करने पर बेरहमी से पीटा. बचाने आयी पत्नी के साथ भी मारपीट की.