घोड़ासहन (मोतिहारी) : शिकारी आयेगा, जाल बिछायेगा, दाना डालेगा, उसके झांसे में आना नहीं है. उक्त बातें राजद नेत्री मीसा भारती ने कहीं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी पर निशाना साधते कहा कि प्रधानमंत्री कम प्रचार मंत्री ज्यादा हैं. भाजपा ने लोस चुनाव में जनता को झांसे में ले ली, लेकिन इस बार के चुनाव में जनता उनके झांसे में नहीं आनेवाली है. मोतिहारी में भाजपा समाज को बांट कर वोट लेने की राजनीति करती है. आरएसएस की मुखौटा वाली भाजपा सरकार आरक्षण समाप्त करने की साजिश कर रही है. उक्त बातें राजद नेत्री डॉ मीसा भारती ने कही. एनडीए का नारा विनाश है, तो महागंठबंधन विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहा है.
शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सड़क का विकास सूबे मेंे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने किया है, महागंठबंधन की सरकार में विकास को आगे बढाना है. उन्होंने मोदी सरकार पर टिप्पणी करते कहा कि भाजपा ने नौजवानों को ठगने का काम किया है. आज देश में महंगाई चरम पर है. 60 रुपये की दाल 200 में बिक रही है. मोदी सरकार के मंत्री चुप्पी साधे हुए हैं.