9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला के साथ मारपीट

आदापुर : थाना क्षेत्र के आंध्रा गांव में बकाया राशि की मांग करने पर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. घायल महिला का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है. जानकारी के अनुसार उक्त महिला गांव के म. नसरूल्लाह की पत्नी मुस्तरी बेगम है जो अपने ग्रामीण […]

आदापुर : थाना क्षेत्र के आंध्रा गांव में बकाया राशि की मांग करने पर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है.

घायल महिला का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है. जानकारी के अनुसार उक्त महिला गांव के म. नसरूल्लाह की पत्नी मुस्तरी बेगम है जो अपने ग्रामीण म. फिरोज आलम से अपनी बकाया 10 हजार की राशि की मांग कर रही थी,

जिसके बाद आक्रोशित होकर फिरोज आलम ने महिला के खेत में लगाये गये धान की फसल को नष्ट करने लगा. इसका प्रतिकार करने पर उसने महिला के साथ मारपीट की. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर महिला ने पुलिस को आवेदन दे दिया है.

एनसीसी कैडेटों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
रामगढ़वा . आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा चुनाव पर्यवेक्षक ने देर शाम प्रखंड कार्यालय पहुंचकर की. पर्यवेक्षक ने बीडीओ, सीओ, जीपीएस, सेक्टर पदाधिकारियों व चुनाव कर्मियों से चुनाव की तैयारी का जायजा लिया साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर आशा कार्यकर्ता, सेविका, सहायिका, संबंधित मतदान केंद्र के प्रधानाध्यापक तथा नजदीकी मतदाता की बैंक समूह बनाकर मतदाताओं में चुनाव की प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रतिदिन तीन बजे से पांच बजे तक चौपाल लगाकर जागरूकता पैदा करने का निर्देश दिया.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन-जिन मतदान केंद्रों पर कम मतदान होता है उसके कारणों की जानकारी हासिल कर उसके निदान का प्रयास करने का निर्देश दिया ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके. बीडीओ उमेश कुमार सिंह ने चुनाव से संबंधित तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड में गणेश महावीर उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय रघुनाथपुर के मतदान केंद्र को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में चयनित किया गया.
मौके पर सीओ रविन्द कुमार, जीपीएस पप्पु कुमार, थानाध्यक्ष कुमार रौशन, स्विप कोषांग के नोडल पदाधिकारी रंजना कुमारी, सेक्टर पदाधिकारी सह बीएओ राजीव कुमार, निर्वाचन कर्मी, अब्दुल मन्नान, शुमेश्वर शरण सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें