मोतिहारी : पीपराकोठी में सोमवार को चालक को नशा का इंजेक्शन देकर बोलेरो लूटने का प्रयास करने वाली एक महिला पकड़ी गयी. गिरफ्तार महिला छतौनी बड़ाबरियापुर की रहने वाली सुशीला देवी है.
उसका ठिकाना रक्सौल है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार महिला ने अपने गिरोह के अन्य साथियों के नाम का खुलासा किया है, जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की चल रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला अपने एक साथी के साथ गोपालगंज से बोलेरो भाड़ा कर पीपराकोठी पहुंची. चौक पर गाड़ी रोक दोनों ने चाय-नाश्ता किया. दो घंटे तक चौक पर चाय-नाश्ता को बहाने गाड़ी रोक महिला लगातार मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी.
प्लान सेट होने पर दोनों ने चालक को गाड़ी लेकर चलने के लिए कहा. झखरा होते हुए गढईघाट पर पहुंचे, जहां पहले से तीन अपराधी खड़े थे. तीनों ने बोलेरो रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. महिला के कहने पर चालक ने गाड़ी रोक दी. उसके बाद तीनों अपराधी पहुंचे और बोलेरो लूट ली.