22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबों को आवास देने पर हुई चर्चा

मोतिहारी : गहमा-गहमी के बीच सोमवार को संपन्न हुई मोतिहारी नगर परिषद की सामान्य बैठक में अनेक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गय़े सबों को आवास देने, कचड़ों का उठाव व रख-रखाव, पेयजल व नपकर्मियों को महंगाई भत्ता तथा पेंशन देने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन में रखा […]

मोतिहारी : गहमा-गहमी के बीच सोमवार को संपन्न हुई मोतिहारी नगर परिषद की सामान्य बैठक में अनेक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गय़े सबों को आवास देने, कचड़ों का उठाव व रख-रखाव, पेयजल व नपकर्मियों को महंगाई भत्ता तथा पेंशन देने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन में रखा गया और उसपर जमकर बहस हुई़ बैठक में जल जमाव व नालों की बदतर स्थिति का मामला भी छाया रहा़
वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वाडरे की समस्याओं-जल जमाव,गंदगी व नाला की कमी आदि को सदन के समक्ष रखा और उसका शीघ्र निपटारा करने का अनुरोध किया जिसे अध्यक्ष ने शीघ्र निष्पादित कराने का आश्वासन दिया़ बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद के मुख्यपार्षद प्रकाश अस्थाना ने की जबकि मौके पर नगर विधायक प्रमोद कुमार, उपमुख्य पार्षद मोहिबुल हक खां, कार्यपालक पदाधिकारी विजयेन्द्र, वार्ड पार्षद मणिभूषण श्रीवास्तव,नसीमा खातून, मदन मोहन मिश्र समेत सभी वाडरे के वार्ड पार्षद व न पके अधिकारी उपस्थित थ़े इस अवसर पर पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों के अनूपालन की समीक्षा की गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें