मोतिहारी : मधुबन थाना के जमुनिया रूपनी गांव का मधुकर सिंह दिल्ली के एक नंबर सेंट्रल जेल से फरार हो गया़ वह अपहरण के मामले उम्रकैद की सजा काट रहा था. उसके विरुद्ध दिल्ली के उत्तम नगर थाना में कांड संख्या 918/04 दर्ज है. इस संबंध में दिल्ली एक नंबर सेंट्रल जेल अधीक्षक ने मोतिहारी पुलिस को सूचना दी है़ पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है़
बताया जाता है कि रुपनी के सुरेश प्रसाद का पुत्र मधुकर सिंह अपहरण के मामले में दिल्ली में पकड़ा गया था. उसे कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनायी. गत 20 मई को मधुकर एक महीने के पै-रोल पर घर आया, लेकिन वापस नहीं लौटा़