Advertisement
केंद्र से पैसा नहीं मिला तो प्रभावित होंगे 20 हजार गांव
मोतिहारी : केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए बिहार के संसदीय कार्य सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि दिल्ली में भाजपा को जनता ने इनकार कर दिया है और बिहार में जनता व भाजपा को नकार देगी़ क्योंकि बिहार में झूठ की खेती नहीं होनेवाली है़ उन्होंने कहा कि […]
मोतिहारी : केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए बिहार के संसदीय कार्य सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि दिल्ली में भाजपा को जनता ने इनकार कर दिया है और बिहार में जनता व भाजपा को नकार देगी़
क्योंकि बिहार में झूठ की खेती नहीं होनेवाली है़ उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 के लिए बिहार से पांच हजार किमी नयी सड़क के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें केंद्र सरकार ने एक किमी सड़क भी स्वीकृत अब तक नहीं किया है़
प्रधानमंत्री सड़क योजना में नये सड़कों की बात छोड़ भी दे तो पूर्व की 2050 किमी अधूरी सड़क के लिए 14 हजार करोड़ रुपये की मांग केंद्र सरकार से की गयी, लेकिन एक पैसा नहीं मिला़ एक माह के अंदर अगर केंद्र सरकार द्वारा पीएमजीएसवाइ में राशि नहीं दी गयी तो 500 की आबादी वाले करीब 20 हजार गांव के लोग बरसात के मौसम में आवागमन को ले प्रभावित होंग़े मंत्री श्री कुमार ने मंगलवार को महागंठबंधन प्राधिकार निकाय प्रत्याशी के नामांकन में भाग लेने के दौरान ये बातें कहीं
उन्होंने दावा किया कि विस चुनाव के बाबत कहा कि निकाय प्राधिकार चुनाव में महागंठबंधन प्रत्याशियों की जीत होगी और विधानसभा में जनसहयोग से नीतीश कुमार फि र बहुमत सिद्ध करेंग़े उन्होंने बिहार में भाजपा को नेता विहिन बताते हुए कहा कि महागंठबंधन से भाजपा घबरा गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement