Advertisement
नाला अतिक्रमण कर बनायी गयी शराब दुकान हटी
मोतिहारी : नाला का अतिक्रमण कर सरकारी शराब दुकान चलाये जाने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. ‘प्रभात खबर’ के सोमवार के अंक में ‘नाला पर सरकारी शराब दुकान’ शीर्षक से छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए अधीक्षक उत्पाद दीनबंधु ने दोनों लाइसेंसियों को नोटिस जारी कर अवैध कब्जा खाली करने का […]
मोतिहारी : नाला का अतिक्रमण कर सरकारी शराब दुकान चलाये जाने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. ‘प्रभात खबर’ के सोमवार के अंक में ‘नाला पर सरकारी शराब दुकान’ शीर्षक से छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए अधीक्षक उत्पाद दीनबंधु ने दोनों लाइसेंसियों को नोटिस जारी कर अवैध कब्जा खाली करने का निर्देश दिया है.
कार्रवाई करते हुए उत्पाद टीम ने सोमवार को मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. टीम ने फौरी कार्रवाई करते हुए नाला पर बनी झोंपड़ी को हटा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. जबकि पास में ही नाला पर अवैध कब्जा कर बनाये गये पक्का शेड को 24 घंटे के भीतर खाली करने का अल्टीमेटम लाइसेंसी को दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए अधीक्षक उत्पाद दीनबंधु ने बताया कि नाला अतिक्रमण कर शराब दुकान चलाने के मामले में समूह तीन के लाइसेंसी संजय पटेल व समूह पांच के लाइसेंसी को नोटिस जारी कर विभागीय स्थल सत्यापन के बाद दी गयी अनुज्ञप्ति वाले चिह्न्ति जगह पर दुकान चलाने का आदेश दिया गया है.
कहा कि विभागीय आदेश का अनुपालन नहीं करने पर लाइसेंस रद्द की कार्रवाई होगी. अधीक्षक ने जिले के सभी लाइसेंसियों को अनुज्ञप्ति प्राप्त स्थल पर ही दुकान चलाने की हिदायत दी है. वहीं जिले के सभी अंचल के उत्पाद सबइंस्पेक्टर को चिह्न्ति स्थल पर चल रही दुकान पर नजर रखने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement