Advertisement
80 फीसदी वसूलें लगान
सरकारी जमीनों को चिह्न्ति करने का निर्देश रक्सौल : अनुमंडल परिसर स्थित अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रभारी जिलाधिकारी भरत दूबे ने अनुमंडल के रामगढ़वा, छौड़ादानो, आदापुर व रक्सौल के सभी अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक व कर्मचारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान बारी-बारी से सभी प्रखंड के अंचलाधिकारियों के कार्य की समीक्षा की […]
सरकारी जमीनों को चिह्न्ति करने का निर्देश
रक्सौल : अनुमंडल परिसर स्थित अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रभारी जिलाधिकारी भरत दूबे ने अनुमंडल के रामगढ़वा, छौड़ादानो, आदापुर व रक्सौल के सभी अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक व कर्मचारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान बारी-बारी से सभी प्रखंड के अंचलाधिकारियों के कार्य की समीक्षा की गयी.
इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया गया. वहीं श्री दूबे ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि काम के प्रति सजग रहें वरना कार्यवाही के लिए तैयार रहें. सभी सीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने अंचल क्षेत्र में सरकारी जमीन को चिह्न्ति कर कार्रवाई करें. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी साइदा खातून, भूमि सुधार उपसमाहर्ता संजय कुमार, बीडीओ अमित कुमार, सीओ विशेश्वर प्रसाद, सुनील कुमार मल्ल, प्रभात कुमार, अनिल श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे.
अंचल की समीक्षा
प्रभारी जिलाधिकारी भरत दूबे ने अनुमंडल के सभी अंचल द्वारा किये गये कार्य की समीक्षा अंचलाधिकारी से की. इस दौरान कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं सभी अंचल के उपस्थित राजस्व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत में रह कर लोगों का कार्य करें. इसके साथ ही राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल के अंचल कर्मियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस माह के अंत तक हर हाल में राजस्व वसूली के लक्ष्य को 80 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य प्राप्ति में जो भी राजस्व कर्मचारी पीछे रहेंगे, उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया.
प्रतिदिन करें समीक्षा
बैठक में श्री दूबे ने एसडीओ साइदा खातून को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अंचल द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा प्रतिदिन करें. जिस भी कर्मी द्वारा कार्य संतोषजनक नहीं हो, उन पर प्रपत्र क गठित किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement