Advertisement
दहेज के लिए महिला को किया लहूलुहान
मोतिहारी : शहर के चांदमारी मुहल्ला में ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता को पीट लहूलुहान कर दिया़ उसका सिर फट गया है़ उसे बचाने गये भाई मुकेश के साथ भी मारपीट की गयी़ घटना मंगलवार सुबह की है़ घायल सीमा देवी व उसके भाई का इलाज सदर अस्पताल में चलरहा है़ मामले में […]
मोतिहारी : शहर के चांदमारी मुहल्ला में ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता को पीट लहूलुहान कर दिया़ उसका सिर फट गया है़ उसे बचाने गये भाई मुकेश के साथ भी मारपीट की गयी़ घटना मंगलवार सुबह की है़ घायल सीमा देवी व उसके भाई का इलाज सदर अस्पताल में चलरहा है़
मामले में सीमा ने नगर थाना में आवेदन देकर सास सावित्री देवी, ससुर कन्हैया चौहान, शकुंतला देवी व ननद के पति सुरेश चौहान को आरोपित किया है़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है़
सीमा ने पुलिस को बताया है कि सभी आरोपित मायके वालों से दहेज में 50 हजार रुपये मांगने के लिए दबाव दे रहे थ़े
इसके लिए कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था़ उसने सास व ससुर से कहा कि मां व पिता नहीं है, पैसा किससे मांग़े उनलोगों ने भाई से पैसा मांगने के लिए कहा़ इस बात की खबर मिलने के बाद भाई पटना से पहुंचा़ मंगलवार की सुबह सीमा घर में झाड़ू लगा रही थी़ तभी सास ने गाली देते हुए कहा कि तुम्हारा भाई खाली हाथ आया है़
उससे बोलो की पैसा का इंतजाम कऱे सीमा ने मायके की आर्थिक स्थिति से अवगत किया, जिसके बाद उक्त सभी आरोपियों ने मिल कर उसे लाठी-डंडा से मार घायल कर दिया़ सीमा ने बताया है कि उसके पति भोला चौहान घर वालों का लगातार विरोध करते रहे है, जिसके बावजूद उनलोगों द्वारा दहेज की मांग की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement