10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में आधा दर्जन घर जले

तुरकौलिया : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर कसबा टोला व बेलवा खास में हुई अगलगी में लाखों का सामान जल कर सोमवार को नष्ट हो गया़ बताया जाता है कि शंकर सरैया दक्षिणी पंचायत के कसवा टोला में आग लगने से रामएकबाल महतो व रामजनम महतो का फूस का घर जल गया़ अगलगी […]

तुरकौलिया : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर कसबा टोला व बेलवा खास में हुई अगलगी में लाखों का सामान जल कर सोमवार को नष्ट हो गया़ बताया जाता है कि शंकर सरैया दक्षिणी पंचायत के कसवा टोला में आग लगने से रामएकबाल महतो व रामजनम महतो का फूस का घर जल गया़
अगलगी में 15 क्विंटल अनाज, बरतन, पकड़ा, सिलाई मशीन, आभूषण सहित नकद जल गया़ मुखिया गोपाल महतो ने बताया कि पीड़ित को अभी तक सरकारी सहायता नहीं मिली है़ बताया जाता है कि विद्युत शॉर्ट कराने से आग लगी़ वहीं दूसरी घटना बेलवाराय पंचायत के बेलवा खास में हुई़
पंसस इदू मोहम्मद ने बताया कि अगलगी में नगीना साह, ध्रुव साह, दोस मुहम्मद, जाल मोहम्मद, हफ ीज मियां, अब्दुल्लाह मियां का घर जल गया़ बताया जाता है कि थ्रेसर से नगीना साह की गेहूं की दौनी हो रही थी़ इसी दौरान आग लग गयी, जहां अगलगी में लोगों का घर जल गया. सीओ कमलनाथ झा, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया़ सीओ श्री झा ने बताया कि हल्का कर्मचारी के रिपोर्ट आने पर मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें