Advertisement
बिना टेंडर खरीदी करोड़ों की दवाएं
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में दवा खरीद में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आयी है. जिला प्रशासन ने गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित चार जगहों पर भंडार किये गये करोड़ों की दवा पकड़ी है. चारों भंडार रूम को सील कर दिया गया है़ इन दवाओं को बिना टेंडर ही खरीद कर स्टॉक किया […]
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में दवा खरीद में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आयी है. जिला प्रशासन ने गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित चार जगहों पर भंडार किये गये करोड़ों की दवा पकड़ी है. चारों भंडार रूम को सील कर दिया गया है़ इन दवाओं को बिना टेंडर ही खरीद कर स्टॉक किया गया था. शुक्रवार को स्टॉक का मिलन होगा़ इसके बाद क्रय पंजी की जांच होगी़
डीडीसी अनिल चौधरी ने बताया कि बिना टेंडर के करोडों की दवा खरीद स्टॉक करने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर छापेमारी की गयी़ स्टॉक रूम को सील कर दिया गया है़ वहां पर पुलिस जवान की तैनाती की गयी है. क्रय पंजी की जांच के दौरान अगर दवा की खरीद में गड़बड़ी पायी गयी, तो संबंधित अधिकारी व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी़ दवा का भंडारण एएनएम स्कूल, डीआइओ ऑफिस के बलग में नवनिर्मित भवन सहित चार अन्य जगहों पर किया गया है़ सूत्रों के अनुसार, दवा एजेंसी बरमसवा, साईं ड्रग्स, विनस ड्रग्स सहित अन्य एजेंसियों से करोड़ों की दवा व तानिया हैंजलूम से लाखों का सतरंगी चादर बिना टेंडर के खरीद की गयी है़
क्या है दवा खरीद का नियम
स्थानीय स्तर पर विषेष परिस्थिति में एक लाख से कम की दवा खरीदने के लिए एजेंसी से कोटेशन लेना अनिवार्य है़ वहीं एक लाख से अधिक की दवा खरीद के लिए टेंडर निकालना है. लेकिन सिविल सजर्न मीना वर्मा ने बिना टेंडर किये करीब पांच करोड़ की दवा सहित अन्य समान की खरीद का ऑर्डर दिया, जिसके बाद उसकी खरीदारी कर स्टॉक किया गया गया था. छापेमारी डीडीसी अनिल चौधरी के नेतृत्व में हुई़ उनके साथ सदर एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल थ़े
इन दवाओं की हुई खरीद
एनएस पानी बोतल तीन सौ काटरून, डी 10 पानी बोतल तीन सौ काटरून, डीएनएस 2250 काटरून, डी 5 तीन सौ काटरून, आरएल छह सौ काटरून सहित गज व बैंडेज का थान, सतरंगी चादर 14 गांठ, कैटगेट 11 काटरून, कफ सीरप, आयरन सीरप, ब्लीचिंग पाउडर सहित अन्य दवा व सामान की खरीद की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement