रक्सौल : आबकारी थाना की पुलिस ने आबकारी थाना अंचल क्षेत्र के रामपुरहरी व नरकटिया बाजार में छापेमारी कर दो अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए भारी मात्र में कच्च शराब व तैयार शराब को बरामद किया है.
बुधवार की अहले सुबह उत्पाद अधीक्षक दिनबंधु कुमार के निर्देश पर आबकारी थानाध्यक्ष मो सगीर खां के नेतृत्व में निकली सशस्त्र बल की टीम के द्वारा छापेमारी की गयी. इस दौरान करीब 500 लीटर कच्च शराब, 100 लीटर चुलाई शराब, ड्राम, शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किये गये हैं.
आबकारी थानाध्यक्ष सगीर खां ने बताया कि दरपा थाना क्षेत्र के रामपुरहरी में की गयी छापेमारी में 60 लीटर चुलाई शराब के साथ-साथ 200 लीटर तैयार जावा महुआ बरामद किया गया है. वहीं नरकटिया बाजार में की गयी छापेमारी मे 40 लीटर चुलाई शराब व 300 लीटर तैयार जावा महुआ बरामद किया गया है, जिसे शराब बनाने के लिए रखा गया था. उन्होंने बताया कि छापेमारी के पूर्व टीम को देख कर संचालक फरार होने में सफल हो गये.
जिसके बाद उनको चिह्न्ति कर कांड दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि रामपुरहरी में संचालक अंशी साह, विरेंद्र मुखिया व नरकटिया में रामाधार राय, अमिरुद्दीन मियां को फरार अभियुक्त के रूप में चिह्न्ति करते हुए कांड दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि सीमाई इलाके में अवैध शराब की रोकथाम के लिए पुलिस की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी. छापेमारी में सशस्त्र बल के जवान भूलन साह, रविंद्र कुमार, रामबहादुर सिंह, जंगबहादुर सिंह, किशोर सिंह सहित अन्य शामिल थे.