जवाब दे गये इन्वर्टर डिबरी व कैंडल जलाया
Advertisement
शहर समेत कई प्रखंडों में 36 घंटे से विद्युत आपूर्ति है ठप, परेशानी
जवाब दे गये इन्वर्टर डिबरी व कैंडल जलाया बच्चों की पढ़ाई बाधित, पानी को ले बढ़ी परेशानी मोतिहारी : तेज आंधी व पानी के कारण गुरुवार की शाम से पूर्वी चंपारण मुख्यालय मोतिहारी सहित अधिकांश भागों में पिछले 36 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है. पानी के लिए लोगों को चापाकल का सहारा लेना पड़ […]
बच्चों की पढ़ाई बाधित, पानी को ले बढ़ी परेशानी
मोतिहारी : तेज आंधी व पानी के कारण गुरुवार की शाम से पूर्वी चंपारण मुख्यालय मोतिहारी सहित अधिकांश भागों में पिछले 36 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है. पानी के लिए लोगों को चापाकल का सहारा लेना पड़ रहा है. देर तक चलने के कारण इन्वर्टर भी जवाब दे चुका है. भीषण गर्मी में बिजली का बाधित होने से बच्चों की पढ़ाई के साथ छोटे उद्योग धंधे भी प्रभावित है. बिजली आपूर्ति बाधित होने से करीब दस लाख की आबादी प्रभावित हुई है. आंधी का मोतिहारी, छौड़ादानो, ढाका, पकड़ीदयाल, सुगौली, बंजरिया आदि क्षेत्रों में भी असर दिखा है.
विभाग के अनुसार ढाका ग्रिड से जुडे इलाकों में 40 से अधिक पोल उखड़ गये हैं. वही मोतिहारी, बंजरिया आदि क्षेत्रों में 30 से अधिक पोल उखड़ने के साथ दर्जनों जगह तार टूट गये हैं. कोटवा में शुक्रवार की दोपहर 16 घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई. इसी तरह शहर के छतौनी, ज्ञानबाबू चौक इलाका में करीब तीन बजे के बाद आपूर्ति बहाल हुई.
लेकिन शहर से जुड़े बेलिसराय, चांदमारी, अगरवा, श्री कृष्णनगर, गायत्री नगर, बेलबनवा, बलुआ टाल, अकौना आदि मुहल्ले में शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1.33 हजार वोल्ट के तार में दो जगहें पर फॉल्ट मिले हैं. तीसरा फॉल्ट नहीं मिलने से विद्युत कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. सूत्रों की माने तो फाॅल्ट मिला तो देर रात तक आपूर्ति शुरू होगी. इसके आलवा माधोपुर उपकेंद्र की भी कमोबेश यही स्थिति है. माधोपुर उपकेंद्र से सुगौली, हरसिद्धि, छपवा आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित है.
ढाका एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि ढाका, पताही व पकड़ीदयाल शहर में शुक्रवार की दोपहर बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी. लेकिन जहां पोल उखड़ गये हैं. वहां नया पोल लगाकर शनिवार तक बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी. इधर, मोतिहारी एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि फाॅल्ट नहीं मिलने के कारण आपूर्ति सुचारू नहीं हो रही है. करीब दो दर्जन कर्मी व अधिकारी फाॅल्ट खोजने में लगे हैं. फाॅल्ट मिलने के साथ ही आपूर्ति बहाल हो जायेगी.
बंजरिया में गिरे सैकड़ों पेड़ : बंजरिया. पचरुखा पश्चिमी पंचायत क्षेत्र में सात दर्जन से अधिक लोगों के घर ध्वस्त हो गये. मनरेगा से लगाये गये सैकड़ों पेड़-पौधा सहित आमजनों का आम-लीची, केला का बागवानी को नुकसान पहुंचा है. लगभग एक दर्जन बिजली के पोल गिर गये हैं, जिस कारण बिजली व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया कुमार मनोज सिंह ने प्रशासन से लोगों को मुआवजा उपलब्ध कराने का मांग की है.
इधर, प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की शाम आंधी-पानी से कई जगहों पर बिजली के पोल गिरे गये. वही कुछ जगहों पर तार भी टूटा है. बिजली विभाग के जेई मिठ्ठु कुमार ने बताया कि सिंघिया सागर में 2 पोल, सिंघिया हिवन में थाना के समीप 7 पोल, सेमरा पाठक टोला में 2, मोखलिसपुर में 2, लमोनिया में 4 पोल सहित अन्यों जगहों पर तार टूटा है. कई जगहों पर पोल को खड़ा कर लिया गया है. शेष जगहों पर काम चल रहा है. जल्द ही सभी को दुरुस्त कर लिया जायेगा.
मधुबन. गुरुवार शाम भीषण आंधी ने भीषण तबाही मचायी, जिससे आम लीची के फल को काफी नुकसान हुआ है. सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गये. इस दौरान कई घरों के एस्वेस्टस उड़ गये. मधुबन व तेतरिया इलाके दर्जनों गांवों में तबाही का आलम था. इस दौरान ओलावृष्टि भी हुई. प्रखंड कृषि कार्यालय में लगे वर्षामापी यंत्र के अनुसार मधुबन में 8.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी.
जो नौ महीने का सर्वाधिक वर्षा है. प्रखंड के मच्छहां, तालिमपुर, रूपनी, गड़हिया, कृष्णा नगर दुबहां,बंजरिया, दुलमा,जितौरा,मधुबन, टीकम, लाही, नौरंगिया, गोपालपुर, तेतरिया के घेघवा, पुनास, तेतरिया, मधुआहां, नारायणपुर, नरहांपानापुर समेत सभी गांवों में काफी नुकसान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement