मोतिहारी : राहत पैकेज में गड़बड़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी और शिकायत मिलने के साथ ही कठोर कार्रवाई की जायेगी. सभी राहत पैकेज केंद्रों की निगरानी की जा रही है और सूचना मिलने के साथ ही कार्रवाई की जा रही है. उक्त बातें जिलाधिकारी रमन कुमार ने बुधवार को कही. उन्होंने केंद्र के सभी नोडल पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेवारी समझने की हिदायत दी और लक्ष्य के अनुकूल काम करने को कहा है. समाहरणालय स्थित सूचना भवन के पास तैयार हो रहे राहत पैकेज में हल्दी की मात्रा कम मिलने के बाद यह कार्रवाई की है. बताया कि केंद्रों पर मुस्तैदी बढ़ा दी गयी है और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
राहत पैकेज में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं : डीएम
मोतिहारी : राहत पैकेज में गड़बड़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी और शिकायत मिलने के साथ ही कठोर कार्रवाई की जायेगी. सभी राहत पैकेज केंद्रों की निगरानी की जा रही है और सूचना मिलने के साथ ही कार्रवाई की जा रही है. उक्त बातें जिलाधिकारी रमन कुमार ने बुधवार को कही. उन्होंने […]
फसल क्षति को ले किसानों की बैठक : बंजरिया. प्रखंड के किसानों की एक बैठक बुधवार को बेलीसराय स्थित पंचवटी होटल में हुई. बैठक में किसानों ने बाढ़ से हुए नुकसान तथा मिलनेवाली राहत पर चर्चा की. बैठक में तिरवाह के कुछ पंचायतों को छोडकर सभी पंचायतो के किसान प्रतिनिधि उपस्थित थे. किसानों ने कहा कि सरकार फसल क्षति के आकलन के लिए जो व्यवस्था की है वह उचित नहीं है.
बैठक में यह तय किया गया कि इस मुद्दे पर एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी से मिलेगा. प्रो.अखिलेश सिंह, आनंद प्रकाश, परमेश्वर मुखिया, रामविनय सिंह, मुकेश आजाद, हुसनैन मियां, रमेश यादव, हरि पासवान, विजय सहनी, लालबाबू चौधरी, अमित दूबे, संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या किसान मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement