कोटवा (पूचं) : निगरानी ने भोपतपुर ओपी प्रभारी अमित वर्मा को 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी भोपतपुर स्थित किराये के मकान से शनिवार की सुबह में हुई. उन्होंने भोपतपुर के ही वकील सहनी से केस डायरी में मदद व आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी थी.
उनकी गिरफ्तारी की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गयी. पुलिस पदाधिकारी एक-दूसरे से फोन कर हकीकत जानने की कोशिश करने लगे. इधर, रिश्वतखोरी में गिरफ्तार ओपी प्रभारी को निगरानी की टीम अपने साथ मुजफ्फरपुर लेकर चली गयी. वहां निगरानी कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापेमारी
दाराेगा को 10 हजार…
का नेतृत्व निगरानी के डीएसपी मो. जमीरउद्दीन कर रहे थे. उनके साथ टीम में इंस्पेक्टर विजय कुमार, मिथिलेश
कुमार जायसवाल
, दारोगा भीम सिंह, अशोक सिंह, जमादार संजय चतुर्वेदी व शैलेश कुमार शामिल थे.
जानकारी के अनुसार, वकील सहनी से मारपीट व लूटपाट के अभियुक्तों की गिरफ्तारी व केस डायरी में मदद करने के लिए ओपी प्रभारी ने दस हजार की रिश्वत मांगी थी. उसने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के मुख्यालय में अमित वर्मा के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी. निगरानी के अधिकारियों ने शिकायत के पहले जांच-पड़ताल की.
शनिवार को निगरानी टीम ने कोटवा भोपतपुर पहुंच ओपी प्रभारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें कि ओपी प्रभारी अमित वर्मा बेतिया के रहनेवाले हैं. भोपतपुर ओपी से पहले मधुबन के थानाध्यक्ष रहे चुके हैं.
डायरी में मदद व अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर मांगी थी रिश्वत
मुजफ्फरपुर निगरानी कोर्ट में हुई पेशी, भोपतपुर से हुई गिरफ्तारी
बेितया