10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

99 लाख के जाली चेक मामले में दो गिरफ्तार

मोतिहारी : नगर पुलिस ने 99 लाख के जाली चेक मामले में मोतीलाल चौधरी और मो आशिफ को गिरफ्तार किया है. मोतीलाल तुरकौलिया मठवा व मो आशिफ चिरैया के माधोपुर गांव का रहनेवाला है. दोनों के पास से विभिन्न बैंकों का सादा चेक भी मिला है. इनकी गिरफ्तारी के बाद जाली चेक के मामले ने […]

मोतिहारी : नगर पुलिस ने 99 लाख के जाली चेक मामले में मोतीलाल चौधरी और मो आशिफ को गिरफ्तार किया है. मोतीलाल तुरकौलिया मठवा व मो आशिफ चिरैया के माधोपुर गांव का रहनेवाला है. दोनों के पास से विभिन्न बैंकों का सादा चेक भी मिला है. इनकी गिरफ्तारी के बाद जाली चेक के मामले ने नया मोड़ ले लिया है.

इन दोनों का कनेक्शन एक बड़े गिरोह से जुड़ता जा रहा है. इसमें सीतामढ़ी रून्नीसैदपुर के अखलाक और चिरैया माधोपुर के शिक्षा मित्र मो इस्लाम का नाम भी सामने आया है. फिलहाल नगर पुलिस अखलाक और मो इस्लाम तक पहुंचने की कोशिश में है. गिरफ्तार व फरार संदिग्धों का जम्मू कश्मीर के अलगवादियों से

99 लाख के जाली
कनेक्शन की आशंका को लेकर पुलिस के कान खड़े हो गये हैं, क्योंकि जाली जेल भी जम्मू कश्मीर के बारामुला पीएनबी के मुहर से जारी हुआ है. हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रही है. ऐसी अाशंका है कि फरार दोनों संदिग्धों के पकड़े जाने पर एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है. बताते चले कि तुरकौलिया मठवा के मोतीलाल
चौधरी ने जम्मू कश्मीर बारामुला पीएनबी के 98 लाख 85 हजार का एक चेक अपने ग्रामीण बैंक मेन ब्रांच के एकाउंट में जमा किया था. ग्रामीण बैंक ने चेक को क्लियरेंश के लिए पंजाब नेशनल बैंक मोतिहारी शाखा में भेजा, जहां बैंक अधिकारियों ने देखते ही पकड़ लिया कि चेक जाली है. उसके बाद बैंक मैनेजर द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
शिक्षक इस्लाम ने आशिफ को दिया था चेक
पुलिस ने एकाउंट नंबर का सत्यापन कर पहले मोतीलाल चौधरी को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर चिरैया से मोहम्मद आशिफ की गिरफ्तारी हुई. आशिफ ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ग्रामीण शिक्षा मित्र मो इस्लाम ने उसे चेक दिया था. कहा था कि इस चेक को अपने परिचित से खाता में डलवा क्लियरेंश करवाओ. इसके एवज में तुम्हें 10 लाख रुपये मिलेंगे. लालच में आकर आशिफ ने मोतीलाल को चेक
देकर अपने खाता में डालने के लिए दिया था.
इस्लाम का बॉस है सीतामढ़ी का अखलाक
गिरफ्तार आशिफ ने पुलिस को बताया है कि शिक्षा मित्र मो इस्लाम उसका ग्रामीण है. वह हमेशा अखलाक का नाम लेता है. अखलाक सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर का रहनेवाला है, लेकिन मुजफ्फरपुर में रह कर दो नंबर का काम करता है. उसने पुलिस को यह भी बताया है कि इस्लाम हमेशा अखलाक का नाम लेता है. पुलिस को शक है कि इस्लाम का बॉस अखलाक है. देखें पेज 13 भी
चेकधारक मोतीलाल व उसका सहयोगी आशिफ धराया
चिरैया का इस्लाम व मुजफ्फरपुर का अखलाक मामले में शामिल
शिक्षक इस्लाम ने आशिफ को दिया था 10 लाख का लालच
पुलिस टीम को एक बड़े नेटवर्क के खुलासे की है संभावना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें