13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलबम के जयकारे से गूंजा इलाका

चौथी सोमवारी. जिले के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक दो बजे रात से ही दर्शन के लिए खुला पट अरेराज : बोलबम, बोलबम के जयकारे से पंचमुखी सोमेश्वरनाथ महादेव नगरी गूंज उठा. रविवार देर रात से ही श्रद्धालुओं का जत्था नदियों से जलबोझी कर चौथी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए नाचते-गाते पहुंचने लगे. […]

चौथी सोमवारी. जिले के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

दो बजे रात से ही दर्शन
के लिए खुला पट
अरेराज : बोलबम, बोलबम के जयकारे से पंचमुखी सोमेश्वरनाथ महादेव नगरी गूंज उठा. रविवार देर रात से ही श्रद्धालुओं का जत्था नदियों से जलबोझी कर चौथी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए नाचते-गाते पहुंचने लगे. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की उपस्थिति में मंदिर पुजारी के प्रथम पूजा के बाद दो बजे रात में ही दर्शन पूजन के लिए पट को खोल दिया गया. पट खुलने से समाचार प्रेषण तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई थी. कतार में लगी महिलाएं जहां शिव नचारी गा रही थी,
वही पुरुष भक्त बोलबम, ऊं नमः शिवाय के जयकारे के साथ अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. भीड़ इतनी अधिक थी कि मंदिर परिसर से डेढ़ किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की कतार लगी थी.
भीड़ को देखते हुए एसडीओ विजय कुमार पांडेय निकास द्वार तो डीएसपी नुरुल हक प्रवेश द्वार की कमान संभाल श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने में लगे रहे. नियंत्रण कक्ष में खोया पाया केंद्र, मेडिकल यूनिट के अलावा शुद्ध पेयजल की उत्तम व्यवस्था की गयी थी. सुरक्षा को लेकर मंदिर गर्भगृह से लेकर पूरे शहर में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षा बल के अलावा सादे लिबास में भी पुलिस पदाधिकारी भ्रमण कर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे हुए थे. इस बार निकास द्वार से किसी भी वीआइपी के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. सभी पड़ाव स्थलों पर मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत नल-जल की व्यवस्था की गयी थी.
उधर, कार्यपालक दंडाधिकारी अमरनाथ गुप्ता, बीडीओ अमित कुमार पांडेय, सुनील, रविरंजन, सीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मण सिंह, बीएओ राजबिहारी, पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला, अशोक कुमार, चंदन कुमार, अश्विनी कुमार, जितेंद्र कुमार, कमलेश राय, ईश्वर शरण द्विवेदी, रविकिशोर तिवारी, विपिन सिंह सहित पदाधिकारी मुस्तैद दिखे.
संगमघाट पर की जलबोझी
पताही. थाने क्षेत्र के बागमती नदी के संगम घाट देवापुर से हजारों शिवभक्त कांवरियों ने जल भर अरेराज शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में जलाभिषेक को निकले. कांवरियों के बोलबम के गूंज से पूरा क्षेत्र शिव मय हो गया. क्षेत्र के महमादा शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में जलाभिषेक किया गया. सोमवारी को लेकर थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार लगातार गश्त करते रहे. वही संगम घाट सहित पचपकड़ी,भंडार सहित अन्य स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
बिषही महादेव मंदिर में उमड़ी भीड़
पहाड़पुर. प्रखंड के बिषही स्थित श्री 108 शिवलिंग मंशापूर्ण महादेव मंदिर में चौथी सोमवारी को 50 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. भक्तों की भीड़ के मद्देनजर प्रातःकाल तीन बजे मंदिर के महंत शर्मा दूबे और समिति के अध्यक्ष नगनारायण सिंह के प्रथम पूजा के बाद पट खोल दिया गया. दिन भर हर-हर महादेव के नारों से गूंजता रहा शिवालय. पवित्र सदा नीरा नारायणी नदी से जल भर कर शिव भक्त घीवाढ़ार के रास्ते बिषही मंदिर में जाकर जलाभिषेक किये. आचार्य पं. अभिनंदन पांडेय ने बताया कि लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर मे जलाभिषेक किया है. भीड़ को नियंत्रित करने में मंदिर समिति के अध्यक्ष नगनारायण सिंह, सचिव सकलधारी सिंह, अखिलेश सिंह, समाजसेवी लोकेश पांडेय, मदन पांडेय, विवेक कुमार, अंगद कुमार सहित दर्जनों लोग तत्पर दिखे.
केशरनाथ में हजारों ने किया जलाभिषेक
केसरिया : उतर बिहार के सुप्रसिद्ध केशरनाथ महादेव मंदिर में श्रावण मास की चौथी सोमवारी पर करीब एक लाख लोगों ने जलाभिषेक किया. सोमवार की सुबह से ही बोल बम की जयघोष से केसरिया व आस-पास का इलाका गूंज उठा. विभिन्न नदियों से गंगाजल लाकर कांवर बम, पैदल बम, दंड बम व अन्य भक्तों ने मंदिर में पहुंच पूजा-अर्चना की. थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक, दरोगा अवधेश सिंह, विक्रमा प्रसाद सिंह पुलिस बलों के साथ मुस्तैद थे. व्यवसायी समाज ने महराजा होटल परिसर में कांवरिया सेवा
शिविर लगा कर सेवा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें