20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

470 बोतल शराब व बाइक जब्त

कार्रवाई. एसएसबी व गोपालपुर पुलिस को मिली सफलता मैनाटांड़/सिकटा : इंडो नेपाल सीमा पर मैनाटांड के बसंतपुर एसएसबी और सिकटा की गोपालपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 470 बोतल नेपाली शराब जब्त करने में सफलता पाई है. वहीं एक बाइक भी बरामद किया गया है. जबकि दोनों मामलों में कारोबारी फरार होने में सफल रहे. […]

कार्रवाई. एसएसबी व गोपालपुर पुलिस को मिली सफलता

मैनाटांड़/सिकटा : इंडो नेपाल सीमा पर मैनाटांड के बसंतपुर एसएसबी और सिकटा की गोपालपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 470 बोतल नेपाली शराब जब्त करने में सफलता पाई है. वहीं एक बाइक भी बरामद किया गया है. जबकि दोनों मामलों में कारोबारी फरार होने में सफल रहे.
सीमा पर तैनात मैनाटांड़ के बसंतपुर बीओपी ने मंगलवार की देर रात पिलर संख्या 415 के समीप नेपाल से आ रहे तीन सौ एमएल का 390 बोतल सॉफी शराब को जब्त किया. इधर अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर भागने मे सफल रहे. उप सेनानायक अंजय कुमार रजक ने बताया कि जब्त शराब को मैनाटांड़ पुलिस को सौंप दिया गया. जबकि कीमत 39 हजार रुपये आंकी गई है.
उधर सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार गोपालपुर पुलिस ने बीती रात 80 बोतल शराब के साथ एक बिना नंबर की बाइक जब्त किया है. जबकि दो कारोबारी भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार थाना के सामने से बाइक पर सवार होकर दो लोग निकल रहे थे. इस बीच थानाध्यक्ष की नजर उन पर पड़ी. थानाध्यक्ष ने उनका पीछा किया और कविलशवा के समीप दोनों लोग बाइक छोड़कर गन्ने की खेत में भाग निकले. थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. अग्रेतर कार्रवाई जारी है.
एक गिरफ्तार: बगहा. पुलिस ने गोड़ियापट्टी मुहल्ला निवासी नंदू गोड़ को 120 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है. शराब के कारोबार के आरोप में नंदू को तीसरी बार गिफ्तार किया गया है. जिसे बुधवार को बेतिया जेल भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोड़ियापट्टी मुहल्ला में भारी मात्रा में शराब उत्तर प्रदेश से लाकर रखा गया है. सूचना के आधार पर पुलिस जब नंदू गोड़ के घर छापेमारी के लिए पहुंची तो घर में कुछ भी नहीं मिला. लेकिन चूल्हे के पिछे की जमीन थोड़ी उभरी हुयी थी. वहां जब खुदायी की गयी तो वहां से जमीन के अंदर छिपाकर रखा गया 120 बोतल शराब बरामद किया गया. मिस्टर लॉयन नाम की शराब की बोतलों पर उत्तर प्रदेश लिखा हुआ है. तीसरी बार गिरफ्तार नंदू ने पुलिस के पूछताछ में कई अन्य शराब कारोबारियों का नाम भी बताया है. छापेमारी टीम में अनि सुरेश कुमार,अभिपात कुमार,पंकज कुमार,मनोज कुमार,अरविंद पासवान आदि शामिल रहें. इस मामले में बगहा थाना में कांड संख्या 364/17 दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें