मोतिहारी : सामाजिक व राजनीतिक भागीदारी के साथ आधी आबादी ने अपने व परिवार के सुरक्षा का बीड़ा उठाने के लिए कदम बढ़ाने लगी हैं. वह भी वैध तरीके से स्वयं के सुरक्षा का निर्णय ले रही है. आर्म्स लाइसेंस के लिए महिलाओं के अप्रत्याशी आवेदन देख अधिकारी हैरान हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी से जून तक पढ़ी-लिखी करीब 80 महिलाओं ने रिवाल्वर, पिस्टल व राइफल के लिए आवेदन दिये हैं.
Advertisement
हथियार लेकर खुद की रक्षा करेंगी महिलाएं
मोतिहारी : सामाजिक व राजनीतिक भागीदारी के साथ आधी आबादी ने अपने व परिवार के सुरक्षा का बीड़ा उठाने के लिए कदम बढ़ाने लगी हैं. वह भी वैध तरीके से स्वयं के सुरक्षा का निर्णय ले रही है. आर्म्स लाइसेंस के लिए महिलाओं के अप्रत्याशी आवेदन देख अधिकारी हैरान हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो […]
हथियार लेकर खुद
इसमें करीब सात लोगों को लाइसेंस भी मिल गया है. आंकड़ों पर गौर करें तो सर्वाधिक जून माह में 23 महिलाओं ने आवेदन दिये. आवेदन देनेवालों में सर्वाधिक महिलाएं शहर की हैं. इसके अलावे तुरकौलिया, रक्सौल, ढाका, चकिया, बंजरिया, अरेराज आदि क्षेत्रों की है और अधिकांश मैट्रिक से स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की है.
स्वयं के साथ दूसरों की सुरक्षा का ख्याल
वर्तमान माहौल में राहजनी, छेड़खानी आदि की घटना से सुरक्षा प्राथमिकता बताती है महिलाएं. आवेदक नेशा परवीन का कहना है कि परिवार या दुकान पर पुरुष सुरक्षा गार्ड से महिलाएं असहज महसूस करती हैं. ऐसे में लाइसेंस अगर मिलता है तो महिला प्रधान परिवार या जहां काउंटर व्यवसाय महिलाएं करती है वहीं नौकरी के भी अवसर मिल सकते है.
आंकड़ों में महिला आवेदकों की बढ़ी संख्या
जनवरी-04
फरवरी-11
मार्च-14
अप्रैल-09
मई-15
जून-23
आर्म्स लाइसेंस के लिए बढ़ रही महिलाओं की संख्या
मोितहारी में केवल जून में आर्म्स लाइसेंस के िलए दिये 23 आवेदन
जनवरी से जून तक विभाग को मिले 80 आवेदन
लाइसेंस मिलने पर महिलाएं को है रोजगार की उम्मीद
महिलाओं में स्वयं की सुरक्षा की भावना जागृत होना अच्छी बात है. महिलाएं शिक्षा, सामाजिक कार्य के साथ देश सेवा में भी गयी है. महिला आवेदकों की संख्या बढ़ना जागृति का परिचायक है. आवेदनों की जांच कर लाइसेंस दिये जायेंगे.
अनुपम कुमार, डीएम, पूर्वी चंपारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement