Advertisement
प्रसूता की मौत पर किया हंगामा
डॉक्टर व स्टाफ फरार सदर अस्पताल से प्रसूता को बहला प्राइवेट नर्सिंग होम ले गयी थी आशा महिला डॉक्टर व आशा के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज मोतिहारी : सदर अस्पताल चौक स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का […]
डॉक्टर व स्टाफ फरार
सदर अस्पताल से प्रसूता को बहला प्राइवेट नर्सिंग होम ले गयी थी आशा
महिला डॉक्टर व आशा के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज
मोतिहारी : सदर अस्पताल चौक स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. हालात बिगड़ने के बाद डॉक्टर सहित सारे स्टाफ नर्सिंग होम छोड़ फरार हो गये. घटना सोमवार दोपहर की है.
मृतका रूपा कुमारी मुफस्सिल थाना के अमर छतौनी पंचायत अंतर्गत रॉयसिंघा गांव निवासी विक्कू पासवान की पत्नी थी. सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने पहुंच मामले को शांत कराया. शव कोकब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना को लेकर मनई पासवान ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसने महिला डॉक्टर सहित सदर अस्पताल की आशा कार्यकर्ता मीरा देवी को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि 13 जुलाई को प्रसव के लिए रूपा कुमारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान आशा कार्यकर्ता मीरा देवी ने सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था का हवाला देकर प्रसूता व उसके परिजनों को बहला-फुसला कर 15 जुलाई को महिला डॉक्टर के नर्सिंग होम में ले गयी. वहां प्रसव के लिए 50 हजार रुपये जमा कराया गया.
रविवार को रूपा ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद उसकी हालत बिगड़ गयी. डॉक्टर ने उसका सही ढंग से इलाज नहीं किया, जिसके कारण सोमवार की दोपहर रूपा की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने मौत की बात छुपा ली. एंबुलेंस पर उसे रख बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
हालांकि, कुछ ही देर में सच्चाई सामने आयी तो डॉक्टर सहित स्टाफ नर्सिंग होम छोड़ फरार हो गये. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement