Bihar Train News: बिहार में इस जिले के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, दशहरा-छठ से पहले बड़ा फैसला
Bihar Train News: दशहरा, दीवाली और छठ पूजा को लेकर कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. रेलवे ने बक्सर और किउल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. जिससे ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ से राहत मिलने वाली है.
Bihar Train News: बिहार में त्योहारी सीजन की शुरूआत से पहले रेलवे की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया. इसी कड़ी में बक्सर और किउल के बीच यात्रियों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह विशेष सेवा 25 अगस्त से 29 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी.
ट्रेन में भीड़भाड़ की समस्या होगी कम
जानकारी के मुताबिक, सोमवार से लेकर शनिवार तक इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. हफ्ते में सिर्फ रविवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी. इस ट्रेन के चलने से सुबह में बक्सर से पटना जाने और शाम को पटना से बक्सर लौटने के लिए यात्रियों को नया ऑप्शन मिल गया है. इस विशेष ट्रेन के संचालन से ट्रेनों में भीड़भाड़ की समस्या भी दूर हो सकेगी.
यह होगी ट्रेन की टाइमिंग…
ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो, युवबह में यह ट्रेन सुबह 5:40 बजे बक्सर से खुलेगी. डुमरांव में 5:53, रघुनाथपुर में 6:07, बिहिया में 6:20 और आरा जंक्शन पर 6:46, दानापुर में सुबह 7:30, पटना जंक्शन पर सुबह 8:10 बजे, राजेंद्रनगर टर्मिनल पर 8:25, पटना साहिब में 8:40, बख्तियारपुर जंक्शन पर 9:35, मोकामा में 10:18 बजे, लखीसराय जंक्शन पर 11:00 बजे और 11:35 बजे किउल जंक्शन पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन की टाइमिंग…
वापसी में यह ट्रेन किउल जंक्शन से दोपहर 14:40 बजे खुलेगी. वापसी में यह ट्रेन मोकामा शाम 3:18, बाढ़ में 3:40, बख्तियारपुर जंक्शन पर शाम 4:00 बजे होते हुए पटना जंक्शन पर शाम 5:35 बजे पहुंचेगी और 10 मिनट रुकने के बाद आगे बढ़ेगी. दानापुर शाम 5:58 बजे, आरा जंक्शन शाम 6:43 बजे और फिर रात को 8:35 बजे बक्सर पहुंचेगी.
ट्रेन में मिलेगी ये सुविधा…
जानकारी के मुताबिक, इस स्पेशल ट्रेन में 18 जनरल कोच और 2 एसएलआरडी कोच के साथ पूरे 20 कोच होंगे. त्योहारों के सीजन में ट्रेनों और बसों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है. कई बार तो ट्रेन का टिकट नहीं मिल पाता और कई बार टिकट मिलने पर भी सफर में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसी परिस्थिति को देखते हुए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया.
