10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो करोड़ 73 लाख से होगा विकास

बैठक. वित्तीय वर्ष 2017-18 में खर्च होगी राशि, जिला पर्षद की बैठक में निर्णय बक्सर : जिला परिषद बक्सर की बैठक शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिप अध्यक्ष सविता देवी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में उपस्थित सदस्यों व पदाधिकारियों को धन्यवाद के बाद गत बैठक में उठाये गये मुद्दों पर चर्चा की […]

बैठक. वित्तीय वर्ष 2017-18 में खर्च होगी राशि, जिला पर्षद की बैठक में निर्णय

बक्सर : जिला परिषद बक्सर की बैठक शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिप अध्यक्ष सविता देवी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में उपस्थित सदस्यों व पदाधिकारियों को धन्यवाद के बाद गत बैठक में उठाये गये मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए अनुमानित बजट भी पेश किया गया. इसमें अनुमानित बजट 2 करोड़ 73 लाख रुपये तथा अनुमानित व्यय की राशि एक करोड़ 92 लाख 48000 रुपये रखी गयी.
बैठक में इस बजट प्रस्ताव पर चर्चा कर अनुमानित बजट की राशि पास कर दी गयी. विगत बैठक में जिला परिषद सदस्य प्रियंका देवी के प्रस्ताव कि प्रखंड राजपुर के प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी दानापुर से प्रतिदिन दोपहर में 1 बजे से कार्यालय आते हैं और 4 बजे चले जाते हैं. इस पर बताया गया कि इनके ऊपर जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा कड़ा रुख अख्तियार किया गया है. अब समय पर आ जा रहे हैं. जिला परिषद सदस्य ललिता देवी के प्रस्ताव कि सरकारी खराब चापाकल की मरम्मती करायी जाये पर बताया गया कि सभी चापाकलों की
मरम्मत ही करा दी गयी है. बक्सर पश्चिमी के जिला परिषद सुधा देवी के प्रस्ताव कि ग्राम पंचायत उनवास के मरचकिया गांव में 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगने पर नाराजगी व्यक्त की गयी. इस पर कार्यपालक विद्युत अभियंता ने कहा कि मटेरियल आ गया है. एक माह के अंदर ट्रांसफाॅर्मर के साथ पोल एवं तार लगा दिया जायेगा. बक्सर दिनारा पथ के इंदौर टांड़ से इंदौर गांव तक जाने वाली पथ की मरम्मती एवं कालीकरण के संबंध में एनपीसीसी प्रबंधक पटना को पत्र लिखने की बात कही गयी.
इटाढ़ी पीएचसी से रात में गायब रहते हैं डॉक्टर: बैठक इस बात को उठाया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटाढ़ी में रात्रि के समय डॉक्टर नहीं रहते हैं. इसपर सिविल सर्जन बक्सर को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद सिमरी बाजार में हाइ मास्ट लाइट की व्यवस्था के संबंध में बताया गया कि लगाने हेतु सिमरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है. तिलक राय के हाता में पानी टंकी के निर्माण के संबंध में बताया गया कि निर्माण हो गया है
तथा राजपुर कला गांव में सिंचाई पंप की मरम्मती कर दी गयी है.
बंद पड़े नलकूपों को चालू करने का निर्देश: पूरे जिले में बिजली नहीं रहने के कारण बंद पड़े नलकूपों को चालू करने के लिए विद्युत अभियंता को जगह-जगह बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया गया. विगत बैठक में पूरे जिला के जर्जर सड़कों की मरम्मती के प्रस्ताव पर कार्यपालक अभियंता द्वारा की गयी अब तक की कार्य का समीक्षा किया गया और शेष का भी शीघ्र करने लेने का निर्देश दिया गया. बैठक में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा बरती जा रही है. अनियमितता के प्रश्नों पर चर्चा की गयी तथा इस पर की गयी कार्रवाई के संबंध में अवगत कराया गया.
विद्युत विपत्रों की त्रुटि सुधार करने को कहा
बैठक में बिजली बिल में गड़बड़ी एवं बिना बिजली कनेक्शन के भी बिल भेजने के मुद्दे पर भी चर्चा की गयी तथा इस पर ध्यान देकर इसका निराकरण करने का निर्देश दिया गया. इंदिरा आवास की स्थिति से अवगत कराते हुए इसके मरम्मती कराने के लिए सदस्यों द्वारा अनुरोध किया गया. इस प्रकार जिला पदाधिकारी बक्सर मोबिन अली अंसारी ने पूर्व बैठक में उठायी गयी सभी प्रस्ताव की क्रमवार समीक्षा की एवं संबंधित पदाधिकारियों तथा अभियंताओं को उचित दिशा निर्देश दिये. बैठक में जिला परिषद के सभी सदस्यों के साथ सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंताओं ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें