10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान में लगी आग हजारों की संपत्ति राख

बगेनगोला : ब्रह्मपुर चौरास्ते के एक दुकान में सोमवार की सुबह आग लग जाने के कारण हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार ब्रह्मपुर पंजाब नेशनल बैंक के पास ब्रह्मपुर निवासी शंकरदयाल प्रसाद की रस्सी, टोकरी, झाड़ू आदि की दुकान है, जिसमें सुबह सात बजे के करीब लोगों […]

बगेनगोला : ब्रह्मपुर चौरास्ते के एक दुकान में सोमवार की सुबह आग लग जाने के कारण हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार ब्रह्मपुर पंजाब नेशनल बैंक के पास ब्रह्मपुर निवासी शंकरदयाल प्रसाद की रस्सी, टोकरी, झाड़ू आदि की दुकान है, जिसमें सुबह सात बजे के करीब लोगों ने धुआं निकलते देखा़ धुआं ज्यादा होने से लोगों को पता चला कि अंदर आग लगी हुई है. दुकान बंद थी इसलिए आनन-फानन में अगल-बगल के दुकानदारों ने दुकान का ताला तोड़ कर आग बुझाया.

हालांकि इस बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी थी़ सूचना मिलने के बाद ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गयी. आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका. वहीं, इस घटना से पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अगलगी में हजारों का नुकसान हुआ है.

बक्सर/चौसा : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर मंगलवार को वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस द बर्निंग ट्रेन होते-होते बची. गेटमैन की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया. हुआ यूं कि बक्सर व चौसा रेलवे स्टेशन के बीच स्थित पवनी-कमरपुर हाल्ट के होम सिग्नल के पास डाउन मेन लाइन के किनारे झाड़ी में किसी ने आग लगा दी थी.
झाड़ियों में आग लगने के कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें पटरियों पर से गुजरनेवाली ट्रेनों को अपने आगोश में ले सकती थी, लेकिन गेटमैन की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. गेटमैन ने झाड़ियों में लगी आग की सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी. थोड़े ही समय बाद 13134 डाउन वाराणसी सियालदह एक्सप्रेस उक्त जगह से गुजरनेवाली थी. गेटमैन की सूचना पर ट्रेन को तत्काल चौसा स्टेशन पर रोका गया.
चौसा के स्टेशन प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर चौसा-पवनी कमरपुर हाल्ट के होम सिग्नल के पास किलोमीटर संख्या 665/25 के समीप असामाजिक तत्वों के द्वारा डाउन लाइन के किनारे लगीं झाड़ियों में आग लगा दी गयी थी. तेज हवा के कारण आग की लपटे डाउन ट्रैक पर आ गयी थी. उन्होंने माना कि ट्रेन के गुजरने पर कोई बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन पवनी गेटमैन के द्वारा इसकी सूचना चौसा स्टेशन को दी गयी, जिससे हादसा टल गया. इस दौरान 13134 डाउन वाराणसी सियालदह एक्सप्रेस चौसा स्टेशन पर डाउन प्लेटफार्म से निकलनेवाली थी. ट्रैक पर आग की लपट की सूचना से ट्रेन को खड़ा कर दिया गया.
आग बुझाने में लगा एक घंटा 25 मिनट : डाउन ट्रैक के किनारे आग लगने की सूचना दानापुर कंट्रोल व बक्सर स्टेशन को भी दी गयी थी. एहतियात के तौर पर विभिन्न स्टेशनों पर विलंब से गाड़ियों को खोलने का निर्देश दिया गया था. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि गेटमैन व कुछ ग्रामीणों के द्वारा बहुत कोशिश करने के बाद आग को बुझाया गया. इस दौरान चौसा रेलवे स्टेशन पर करीब 85 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. आग बुझाने की सूचना के बाद ट्रेन को बक्सर के लिए छोड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें