8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन की परीक्षा में 105 अनुपस्थित

इंटर परीक्षा. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में हुई परीक्षा, जिले में एक भी निष्कासन की सूचना नहीं बक्सर : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. प्रशासनिक तैयारी का खौफ परीक्षार्थियों पर पूरी तरह दिखा. परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों की विशेष रूप से जांच की गयी. केंद्रों […]

इंटर परीक्षा. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में हुई परीक्षा, जिले में एक भी निष्कासन की सूचना नहीं

बक्सर : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. प्रशासनिक तैयारी का खौफ परीक्षार्थियों पर पूरी तरह दिखा. परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों की विशेष रूप से जांच की गयी. केंद्रों पर परीक्षार्थियों के जूते मोजे तक खुलवा कर जांच की गयी. परीक्षा के दूसरे दिन की प्रथम पाली में कुल 10 हजार 700 परीक्षार्थियों में 10 हजार 595 परीक्षा में शामिल हुए. प्रथम पाली की परीक्षा में कुल एक सौ पांच परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली मे कंप्यूटर साइंस एवं वोकेशनल विषय की परीक्षा हुई. सभी परीक्षा केंद्रों में नकल को रोकने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. समय-समय पर केंद्रों पर अधिकारियों ने पहुंच परीक्षा का जायजा लिया. इससे परीक्षार्थियों में भय व्याप्त है,
जांच में जूते खुलवाये गये: कदाचार को रोकने के लिए परीक्षार्थियों का कई परीक्षा केंद्रों पर जूते व मोजे भी उतरवा कर जांच किया गया. परीक्षा केंद्रों पर कोई परीक्षार्थी अपने साथ चिट पुर्जे साथ नहीं ले जाये. इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश देते समय परीक्षार्थियों के जूते व मोजे खुलवा कर जांच की गयी.
सेंटरों पर दौड़ती रही अधिकारियों की गाड़ियां शहर के कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए नियुक्त अधिकारियों की गाड़िया सेंटरों पर दौड़ती रही. परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए निर्धारित जोनल, सुपर जोनल एवं केंद्रों पर नियुक्त अधिकारी अपने कार्यों के प्रति मुस्तैद दिखे. इसके साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां केंद्रों की ओर पूरी परीक्षा के दौरान दौड़ लगाती रही.
पुलिस बल की दिखी मुस्तैदी: सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. जिससे की किसी परीक्षा केंद्र पर कोई अव्यवस्था कायम नहीं हो सके.
दूसरे दिन की परीक्षा में कुल 10 हजार हुए शामिल: दूसरे दिन प्रथम पाली में भाषा की परीक्षा हुई, जिसमें कुल 10 हजार 700 परीक्षार्थियों में कुल 10 हजार 595 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि प्रथम पाली में कुल 105 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कुल परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. दूसरी पाली की परीक्षा में कंप्यूटर साइंस, मल्टी मीडिया एवं वेव टेक तथा व्यावसायिक कोर्स की परीक्षा हुई.
आसान सवाल देख खिल उठे चेहरे: आसान सवाल देख परीक्षार्थियों के चेहरे खिले दिखे. परीक्षार्थियों ने मुस्कुराकर बताया कि सवाल आसान थे इसलिए किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. बच्चों का आत्मविश्वास देख कर अभिभावकों के चेहरे पर भी मुस्कुराहट तैर गयी. बीबी हाइ स्कूल में परीक्षा देने आयी छात्राओं ने कहा कि सभी प्रश्नों के उत्तर बहुत आसान थे. हमने साफ सुथरे ढंग से उत्तर पुस्तिका पर लिखा. छात्रा तृप्ति, निकिता, शालिनी, सोनम, रितु राज, ऋचा राज काजल ने बताया कि परीक्षा में पूछे गये सभी प्रश्न बैंक में हमें पिछली परीक्षा के मॉडल सेट में मिल गये. हमने पिछले छह साल में आये प्रश्नों को याद कर लिया था. छात्राओं ने बताया कि साइंस में थोड़ी परेशानी होगी. एमवी कॉलेज की छात्रा जीनत परवीन, चंचला, आस्था, पुष्पा भारती, पूजा धनराज ने बताया कि परीक्षा में पहले एक घंटे 40 नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये जिसका जवाब हमने ओएमआर शीट पर दिया. इसके बाद सब्जेक्टिव के लिए कॉपियां बांटी गयी. सवाल आसान थे इसलिए हमें परेशानी नहीं हुई.
कहते हैं अधिकारी
डीपीओ आरएमएस अरिंजय कुमार ने बताया कि दूसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. किसी भी परीक्षा केंद्र से एक भी परीक्षार्थी परीक्षा के विपरीत गतिविधि में संलिप्त नहीं पाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें