10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समझौते पर मिले ढाई करोड़

सहूलियत. नेशनल लोक अदालत में 548 मामलों का हुआ निबटारा बक्सर, कोर्ट : कैलेंडर वर्ष की आयोजित पहली नेशनल लोक अदालत शनिवार को पूर्णत: सफल रही. सिविल कोर्ट में बने नये एडीआर भवन में लगायी गयी इस अदालत में कुल 548 मामलों का निष्पादन किया गया. साथ ही दो करोड़ साठ लाख रुपये की समझौता […]

सहूलियत. नेशनल लोक अदालत में 548 मामलों का हुआ निबटारा

बक्सर, कोर्ट : कैलेंडर वर्ष की आयोजित पहली नेशनल लोक अदालत शनिवार को पूर्णत: सफल रही. सिविल कोर्ट में बने नये एडीआर भवन में लगायी गयी इस अदालत में कुल 548 मामलों का निष्पादन किया गया. साथ ही दो करोड़ साठ लाख रुपये की समझौता राशि प्राप्त हुई. इसके लिए एडीआर भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से किया गया, जहां उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर एक साथ राष्ट्रगान का पाठ किया.
इसके बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव विधिक सेवा प्राधिकार उदय कुमार उपाध्याय, डीएम रमण कुमार, एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, संघ के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला जज ने कहा कि वर्ष की पहली लोक अदालत का आयोजन नये भवन में किया गया है. यहां सभी तरह के सुलहनीय वादों का निष्पादन समझौते के आधार पर किया जायेगा. लोक अदालत मामलों को निष्पादित करने का एक सस्ता एवं सुगम रास्ता है, जहां दोनों पक्षों को राहत मिलती है. वहीं डीएम रमण कुमार ने कहा कि जिस तरह लोक अदालत को लगातार कामयाबी मिल रही है. इससे यह सहज अंदाज लगाया जा सकता है कि आनेवाले दिनों में लोक अदालत एक मील का पत्थर साबित होगी.
70 आपराधिक मामलों का हुआ निबटारा : दिन भरे चले इस आयोजन का विशेष पक्ष बैंकों का रहा, जहां ऋण की वसूली के लिए बड़ी राशि को छोड़कर समझौता किया गया. 15 बेंचों के आधार पर चलायी गयी इस अदालत का लोगों ने काफी लाभ उठाया, जिसमें 70 आपराधिक मामले, चार पारिवारिक मामले, 22 लाख के सड़क दुर्घटना के पांच मामले शामिल थे. आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला जज स्वयं नजर बनाये हुए थे. इस आयोजन में मंच संचालक वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया.
मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरएनएस पांडेय, अशोक पांडेय, अरुण कुमार श्रीवास्तव, दिलीप कुमार मिश्रा, अंजनी कुमार ओझा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें