राजपुर : सुबह दस बजे से सभा स्थल पर महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. इसके लिए साक्षर भारत मिशन के कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से लोगों के बीच नशामुक्ति का संदेश दिया. जिन गीतों को सुनकर लोग आकर्षित होकर मंच की तरफ बढ़े चले आ रहे थे़ मुख्यमंत्री के सभा मंच के ठीक सामने इन कलाकारों का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा़
इस कला जत्था के नायक रामनिवास यादव के नेतृत्व में प्रदीप शर्मा ,अखिलेंद्र प्रताप ,ममता कुमारी, संजीता कुमारी, ज्योति कुमारी, मोना कुमारी, दीपक कुमार सिंह सहित अन्य कलाकारों ने हाथवा के हाथवा जोड़ी के बनवल विदेश पहचनवा़, गउवा में बोले लागल लोग, आइल अब नयका बिहनवा आदि गीतों को गाया.