Advertisement
बक्सर में जमानिया रेलवे स्टेशन के प्रबंधक की गोली मार कर हत्या
बक्सर : जमानिया (यूपी) रेलवे स्टेशन के प्रबंधक मनबोधन सिंह की बक्सर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने गुरुवार की अहले सुबह घर में घुस कर स्टेशन प्रबंधक को काफी करीब से सीने में गोली मारी है. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गये. घटना के समय स्टेशन […]
बक्सर : जमानिया (यूपी) रेलवे स्टेशन के प्रबंधक मनबोधन सिंह की बक्सर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने गुरुवार की अहले सुबह घर में घुस कर स्टेशन प्रबंधक को काफी करीब से सीने में गोली मारी है.
वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गये. घटना के समय स्टेशन मास्टर कमरे में छोटे बेटे तेजनारायण सिंह के साथ सोये हुए थे. स्टेशन प्रबंधक साप्ताहिक अवकाश पर अपने गांव मुफस्सिल थाने के तुर्कचकिया आये हुए थे. उनके छोटे बेटे तेज बहादुर के बयान पर मुफस्सिल थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.पुलिस मामले की जांच करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है.
मनबोधन सिंह बुधवार की शाम बक्सर स्थित अपने गांव तुर्कचकिया आये हुए थे. देर रात खाना खाने के बाद बेटे के साथ कमरे में साथ सोये हुए थे. गुरुवार तड़के लगभग तीन बजे के आसपास अपराधियों ने घर में घुस कर प्रबंधक की गोली मार कर हत्या कर दी. घरवालों का कहना है कि उन्हें सिर्फ गोली चलने की आवाज सुनायी दी. जब प्रबंधक के पास परिजन पहुंचे, तो देखा कि वे खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े हुए हैं.
उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि स्टेशन प्रबंधक को करीब से गोली मारी गयी है. हत्यारे का मकसद सिर्फ हत्या करना ही था. घर में लूटपाट नहीं की गयी है. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement