सोमवार को इंजन फेल होने से बक्सर स्टेशन के डाउन लाइन पर खड़ी ट्रेन.
Advertisement
डाउन लाइन में पांच घंटे रहा मेगा ब्लॉक
सोमवार को इंजन फेल होने से बक्सर स्टेशन के डाउन लाइन पर खड़ी ट्रेन. बक्सर : दिल्ली और यूपी की ओर से आनेवाली ट्रेनों की टाइमिंग मंगलवार को भी सुधर नहीं पाया. उस ओर से आनेवाली करीब दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अभी भी लेट चल रही हैं. रेलवे अफसरों के अनुसार अभी कुछ दिन […]
बक्सर : दिल्ली और यूपी की ओर से आनेवाली ट्रेनों की टाइमिंग मंगलवार को भी सुधर नहीं पाया. उस ओर से आनेवाली करीब दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अभी भी लेट चल रही हैं. रेलवे अफसरों के अनुसार अभी कुछ दिन और यही स्थिति रहेगी. मौसम साफ होने के बाद ही गाड़ियों का टाइमिंग सुधरेगा. मंगलवार को पूर्वा एक्सप्रेस और तूफान करीब पंद्रह घंटे की देरी से आयी. इसके अलावा इंदौरा-पटना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय नौ घंटे की देरी से चल रही है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि समय से रेक नहीं पहुंचने के चलते ट्रेनों को लेट खोला जा रहा है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
वहीं, पैसेंजर ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं. सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक यात्रियों को हो रही है. मंगलवार की सुबह होते-होते घना कोहना छा गया. दिल्ली से हावड़ा जानेवाली पूर्वा एक्सप्रेस और तूफान एक्सप्रेस की रफ्तार ब्रेक लग गया है. कोहरे से लंबी दूरीवाली ट्रेनें अपने निधार्रित समय से 10 घंटे से लेकर 20 घंटे की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों के रोजना लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार डाउनवाली ट्रेनें पूर्वा एक्सप्रेस, गरीब रथ, मगध एक्सप्रेस, इंदौर पटना, तूफान एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्रा मेल अपने निर्धारित समय से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं, अप में जानेवाली ट्रेनें पटना-कोटा एक्सप्रेस, गरीब रथ, इंदौर पटना एक्सप्रेस, तूफान समेत कई अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं, ट्रेनों के लेट होने के चलते रेलवे ने रिशिड्यूल और रद्द कर दिया है.
डाउन की लेट ट्रेनें समय
तूफान एक्सप्रेस16 घंटा
पूर्वा एक्सप्रेस13 घंटा
मगध एक्सप्रेस 8 घंटा
इंदौर पटना एक्सप्रेस 8 घंटा
ब्रह्मपुत्र मेल 7 घंटा
हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस 6 घंटा
अप में लेट ट्रेनों समय
पटना कोटा एक्सप्रेस 6 घंटा
गरीब रथ 2 घंटा
इंदौर पटना एक्सप्रेस 4 घंटा
भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 1 घंटा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement